कुंज बिहारी अग्रवाल द्वारा रात्रि में रेलवे स्टेशन के पास संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया
विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा /यूपी :अपर आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर कुंज बिहारी अग्रवाल द्वारा रात्रि में रेलवे स्टेशन के पास संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में 02 लोग सोते हुए मिले, वहीं अलाव भी जलता हुअस पाया गया। इसके बाद उन्होंने सुन्दरपुर में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में विपिन कुमार निवासी सरसईनावर से यहां रहने के बारे में जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिन मजदूरी करते है, घर नहीं जा पाते है इसलिए यहां सो जाते हेै। रैन बसेरा में किसी के द्वारा पैसा लिये जाने के संबंध में पूछा तो उसने बताया कि हमसे कोई पैसा नहीं लिया गया है। इसके बाद उनके द्वारा कान्हा गौषाला राहतपुरा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान 220 पषु संरक्षित पाये गये। उन्होने अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा को निर्देष दिये गौवंषों को ठण्ढ से बचाव हेतु पर्याप्त इन्तजाम किये जाये, जो इन्तजाम किये गये है वह पर्याप्त नहीं हैं। तदोपरान्त कांधनी मे संचालित गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि संरक्षित किये गये गौवंष स्थल पर गौवंषो के बैठने के लिए समतल भूमि नहीं है, देखने पर भूमि पर ईटों के बड़े बड़े टुकड़े दिखायी देते है जिस पर गौवंष बैठ नहीं सकते। इस पर अपर आयुक्त ने घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए भूमि को जल्द से जल्द समतल कराये जाने के निर्देष मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये। इस अवसर पर अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा अनिलमणि त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साध्कारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
———–