अपर आयुक्त कानपुर मण्डल कुंज बिहारी अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाागार में आयोजित बैठक में जनपद में विभिन्न धान क्रय केन्द्रों पर की जा रही खरीद की समीक्षा में पाया कि
इटावा :अपर आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर कुंज बिहारी अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाागार में आयोजित बैठक में जनपद में विभिन्न धान क्रय केन्द्रों पर की जा रही खरीद की समीक्षा में पाया कि जनपद में 42200 मैट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 16323.22 मैट्रिक टन धान खरीद हुई है।
जिसमें खाद्य विभाग द्वारा 28200 मैट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 12120.66 मैट्रिक टन पीसीएफ द्वारा 5000 मैट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 851.28 मैटि्कटन,पीसीयू द्वारा 5000 मैटि्कटन लक्ष्य के सापेक्ष 3445.36 मैटि्कटन, भा.खा.नि.द्वारा 3000 मैटि्कटन लक्ष्य के सापेक्ष 290.12 मैटि्कटन,मण्डी समिति द्वारा 1000.00 मैटि्कटन लक्ष्य के सापेक्ष 615.80 मैटि्कटन धान खरीद की गयी है। इस पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी धान क्रय एजेन्सियां सुनिश्चित करें कि धान क्रय के निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करें इसमें किसी प्रकार शिथिलता न बरती जाये।
उन्होने समीक्षा के दौरान उपलब्ध कराये गये धान क्रय नक्से में भिन्नता पाये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देषित किया कि नक्सा ठीक सूचनायें उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने धान क्रय क्रन्द्रों पर बोरो की उपलब्धता की जानकारी करने पर पाया कि सभी क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध है। किसी प्रकार की कमी नहीं हैं। किसानों से क्रय किये गये धान के भुगतान के संबंध में जानकारी करने पर बताया गया कि एफसीआई द्वारा 48 घण्टे के अन्दर क्रय किये गये धान का भुगतान किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से किया जा रहा है, शेष एजेन्सियों द्वारा पीएमएफएस के माध्यम से किया जा रहा है।
इसके बाद उन्होने गरीब, असहाय,निराश्रित लोगों को भीषण ठण्ढ से बचाव के संबंध में की जा रही तैयारियेां के संबंध में जानकारी करने पर बताया गया कि कम्बल क्रय हेतु टेण्डर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गोवंष आश्रय स्थलों, संरक्षित गौवंषों के संबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी ली इसके साथ ही जनपद में संचालित ,रैन बसेरा व अलाव जलाने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अलाव ऐसे स्थानों पर जलवाये जाये जहां पर रात्रि में ज्यादा लोग रहते हों ताकि इसका लाभ उन सभी जरूरतमन्द लोगों को मिल सके।
इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी वि.रा. जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, खाद्य एवं विपणन अधिकारी सन्तोष कुमार पटेल, सहायक निबन्धक सहकारी समिति , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ,अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिल मणि त्रिपाठी सहित संबंधित अन्य उप जिलाधिकारी, अधिषासी अध्िाकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।