बहुजन समाज पार्टी की ओर से संविधान सम्मान समारोह संपन्न
पुणे: भारतीय संविधान ने सभी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को और खासकर महिलाओं को न्याय, अधिकार और आजादी दी है।
और कई महिलाएं स्वाभिमान के साथ काम कर रही हैं।इसका श्रेय डॉ बाबासाहेब अंबेडकर व संविधान को ही देना चाहिए है।
इस प्रकार की वात व मत बहुजन समाज पार्टी के पुणे जिलाध्यक्ष हुलगेश चलवादी ने व्यक्त किया।वे हडपसर में बहुजन समाज पार्टी की ओर से संविधान सम्मान समारोह
के उद्घघाटन और महिलाओं के लिए लकी ड्राॅ के पुरस्कार चलवादी के हाथों से वितरण किये गये।
के अवसर पर बोल रहे थे.भारत फोर्स कंपनी के पास धवले वस्ती और जाधव वस्ती हडपसर में शाखा के साइन बोर्ड का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव सुदीप गायकवाड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आने वाले समय में नगर निगम चुनाव में बिना नीला झंडा फहराए नहीं रुकेंगे.कार्यक्रम में रमेश गायकवाड़, सागर खांडे, पंडित साल्वी,बालासाहेब हतागडे, हडपसर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र राउत,अजय सरवदे उपस्थित थे.कार्यक्रम का सूत्र संचालन शफीक शेख और सुनील गवळी ने किया.उपस्थित महिलाओं द्वारा भव्य लकी ड्राॅ एवं मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।लकी ड्राॅ के विजेताओं को मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में टीवी,वाशिंग मशीन, फ्रिज, सिलाई मशीन, मिक्सर, कुकर, डिनर सेट आदि पुरस्कार दिए गए.