सस्त्र लाइसेन्सों को पोर्टल पर अपलोड किये जाने, गत निर्वाचनों के क्रिटिकल बूथों को चिन्हित किये जाने के निर्देष दिये
इटावा : विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की अग्रिम तैयारियों के दृष्टिगत बनेबिल पोलिंग सेन्टरों को चिन्हित किये जाने, बने बिल कारक व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जानेे,सस्त्र लाइसेंस धारकों की समीक्षा करने तथा आग्नेयास्त्र जमा कराने की कार्यवाही किये जाने, कम्यूनिकेशन प्लान तत्काल उपलब्ध कराये जाने, थानों पर चुनाव रजिस्टर बनाये जाने, नवीनीकृत किये गये सस्त्र लाइसेन्सों को पोर्टल पर अपलोड किये जाने, गत निर्वाचनों के क्रिटिकल बूथों को चिन्हित किये जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून एवं शान्त व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होेंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का भ्रमण कर मिसिंग वोटर,90 प्रतिशत मतदान वाले मतदान केन्द्रों,पूर्व निर्वाचनों में रिपोल वाले मतदान केन्द्रों,बने बिल कारक वाले पोलिंग सेन्टरों कोे चिन्हित किया जाये। सभी उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र की सस्त्र लाइसेन्स की दुकानों का निरीक्षण करें। शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया जाये और आबकारी अधिकारी से साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाये।
उन्होने कहा कि सस्त्रों का वेरीफिकेशन किया जाये,जिनका यूनिक आईडी नही मिले उन सस़्त्रों को जमा कराया जाये साथ ही अवैध शराब की बरामदी किये जाने के लिए छापेमारी की जाये,वांछित अपराधियों के घर पर दबिश दी जाये ताकि गांववालों में भय रहे, चुनाव के दौरान ऐसा कोई कार्य करने की न सोंच सके, जिससे मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा बैठक कर सस्त्र लाइसेंस धारकों की समीक्षा की जायेगी और आर्म्स एक्ट 1959 तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत आग्नेयास्त्र जमा कराने की कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देष दिये कि वह अपने अपने क्षेत्र के षस़्त्र लाइसेन्सों का सत्यापन करें, जिनके सस्त्र लाइसेन्स जमा न हो उनको स्क्रीनिंग कमेटी समक्ष प्रस्तुत किया जाये। अपराधिक पृवृत्त के लोगों के विरू़द्ध गुण्डाएक्ट, गैंगस्टर 107/16 में कार्यवाही की जाये, जो वांछित अपराधी है उनके घरों पर दबिश दी जाये। उन्होने कहा कि बने बिल,कि्रटिकल बूथों/मतदान केन्द्रों को अधिक से अधिक चिन्हित किया जाये,ताकि निर्वाचन के दौरान पैरामिलेट्री फोर्स की मांग उसी के अनुसार की जा सके। उन्होने कहा प्रत्येक थाने पर चुनाव रजिस्टर बनाया जाये उसमें क्रिटिकल,बने बिल बूथों/मतदान केन्द्रों आदि का अंकन किया जाये।
इस अवसर पर एसपी आरए ओमवीर सिंह, एसपी सिटी, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.)जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह, जिला आबकारी अधिकारी के.के.शुक्ला, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थितत रहे।