केनरा बैंक द्वारा आयोजित एमएसएमई क्लस्टर सम्मेलन संपन्न
रीवा एमपी: केनरा बैंक के तत्वावधान में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्लस्टर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में रीवा सहित सतना एवं कटनी जिले के उद्यमियों ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर अंचल प्रमुख केजे श्रीकांत ने हितग्राहियों को 15 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जीसी सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र में रियायती ब्याज दरों पर बैंक द्वारा प्रदत्त की जाने वाली वित्तीय सहायता एवं ऋण के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बैंक द्वारा विभिन्न योजनाओं में अब तक की गई सहभागिता के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी ने बताया कि जिले में एमएसएमई के स्वीकृत ऋण में से अकेले 40 प्रतिशत का ऋण केनरा बैंक द्वारा दिया गया है। उन्होंने जिले में बढ़ते हुए औद्योगीकरण एवं उद्योगों को सुलभ क्रेडिट सुविधा प्रदान करने के लिए एसएमई ब्राांच खोलने का सुझाव दिया। जिस पर सर्किल हेड ने कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर राजीव खन्ना, मोहित टण्डन, चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रशांत जैन सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे.