भारत को बौद्धमय बनाने के लिए राजनीतिक सत्ता हासिल करें – अधिवक्ता संदीप ताजने
पुणे:ऐतिहासिक धम्म भूमि देहुरोड पुणे के भारतीय घटना के शिल्पकार परमपूज्य बौद्धमय डाॅ. बाबासाहेब अंबेडकर ने 25 दिसम्बर 1954 के दिन देहूरोड में तमाम बहुजन समाज के लिए बौद्ध मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठापना किया था ।इस
घटना को 67 साल हो गए हैं आज भी हमें इस ऐतिहासिक मातृभूमि स्मारक के लिए विहार के संघर्ष करना पड़ता है।
कारण बहुजन समाज सत्ते में नही होने की वजह ये सभी घटनाएं हो रही हैं क्योंकि बहुजन समाज सत्ता में नहीं है।
विहार महापुरुष के विचारों को उस स्थान पर सम्मानित करने का एकमात्र कारण यह था कि उत्तर प्रदेश में चार बार बहुजन समाज पार्टी के गठन के साथ, बुद्ध, फुले, साहू, अंबेडकर के विचारों का प्रचार और प्रसार हुआ। हमें महाराष्ट्र में भी ऐसा ही करना है। हमें पूरे देश में ऐसा ही करना है। हम आशा करते हैं कि बाबासाहेब भारत को बौद्धमय बनाने का अंबेडकर का सपना साकार होगा।
अधिवक्ता संदीप ताजने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी ने यह बात कही। ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन भिमपुत्र टेक्सास दादा गायकवाड़ ने किया।
बसपा महाराष्ट्र महासचिव सुदीप जी. गायकवाड़ पुणे जिला अध्यक्ष हुलगेश चलवादी,व पुणे जिला प्रभारी रमेश आप्पा गायकवाड़, जिला प्रभारी अशोक गायकवाड,जिला प्रभारी संजय शेंडगे,और पुणे जिला महासचिव प्रकाश गायकवाड़, पिंपरी-चिंचवाड़ इस अवसर पर शहर अध्यक्ष सूरज गायकवाड़ पिंपरी चिंचवाड़ शहर प्रभारी सुशील गवळी, नागसेन माला, गजेंद्र आल्हाट, पुणे जिला सचिव मधुकर इंगळे सुधाकर रामफले, चंद्रकांत सोनावणे, बन्सी रोकाडे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.