इटावा

फार्म-6,फार्म-7 शून्य पाये गये बूथों का घर घर सत्यापन कर उसकी सूचना .3 दिन के अन्दर उपलब्ध कराये जाने, फार्म -6,फार्म-7 में जो कमियां पायी गयी है उनका वेरीफिकेशन कर तहसील से मिलान किये जाने के दिए निर्देष

फार्म-6,फार्म-7 शून्य पाये गये बूथों का घर घर सत्यापन कर उसकी सूचना .3 दिन के अन्दर उपलब्ध कराये जाने, फार्म -6,फार्म-7 में जो कमियां पायी गयी है उनका वेरीफिकेशन कर तहसील से मिलान किये जाने के दिए निर्देष

विशाल समाचार इटावा टीम

इटावा यूपी : फार्म-6,फार्म-7 शून्य पाये गये बूथों का घर घर सत्यापन कर उसकी सूचना .3 दिन के अन्दर उपलब्ध कराये जाने, फार्म -6,फार्म-7 में जो कमियां पायी गयी है उनका वेरीफिकेशन कर तहसील से मिलान किये जाने के निर्देष दिये।

उक्त निर्देष आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा.राज शेखर ने तहसील जसवन्तनगर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज, तहसील सदर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुनैरा के बूथों के निरीक्षण के दौरान दिये। उन्होने कहा कि पिछले कई महीनों से मतदाता सूचीं पुनरीक्षण का कार्य किया गया है, जिन बूथों पर फार्म-6,फार्म-7 शन्य पाये गये है उसका घर घर सत्यापन कर उसकी सूचना .3 दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आयुक्त महोदय द्वारा तहसील जसवन्तनगर में राजकीय बालिका इण्टर कालेज के बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बूथ सं.76 के बीएलओ सुरेन्द्र सिंह से बूथ के मतदाताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर बूथ पर 11 नये मातदाताओं के नाम जोडे़ गये पाये गये जबकि 29 मतदाताओं के नाम डिलीट किये पाये गये। जिसमें से 13 नाम एक व्यक्ति द्वारा कटवाये जाने का बीएलओ द्वारा बताया गया। इस पर आयुक्त महोदय से असन्तोंष व्यक्त करते हुए निर्देष दिये कि घर घर जाकर इनका पुनः 03 दिन के अन्दर सत्यापन किया जाये।
बूथ सं.77 पर निरीक्षण के दौरान बीएलओ सुरजीत सिह द्वारा बताया गया कि 330 परिवार है जिसमे 14 फार्म-6 प्राप्त हुए ,फार्म -7 कोई नहीं प्राप्त हुआ। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हास्यास्पद प्रतीत होता है कि जबसे मतदाता पुनरीक्षण का अभियान संचालित है तबसे किसी की न सादी हुई हो या किसी की डेथ न हुई हो। सुपरवाइजर घर घर जाकर सवे करें प्रत्येक परिवार के सदस्यों से हस्ताक्षर लें। इसी प्रकारबूथ नं. 78, बूथ नं. 79 का भी निरीक्षण किया गया।
तदोपरान्त आयुक्त महोदय द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय कुनैरा के बूथ सं. 109 का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया कि फार्म -6 के 64 फार्म भरवाये गये हैं, जबकि फार्म -7 के 24 भरे जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि फिजिकल कार्य पर आर.ओ.,ए.ई.आर.ओ द्वारा निर्णय नहीं किया गया। उन्होने निरीक्षण में पाया कि रमा देवी की मृत्यु हो चुकी है उसका नाम उसके बेटे मुन्ना लाल द्वारा वोटर लिस्ट से डिलीट कराना बीएलओ द्वारा बताया गया जबकि उससे कोई घोषणा पत्र नहीं भरवाया गया । बूथ नं0 110 पर नरेष कुमार पुत्र राम चन्द्र उम्र 45 का मतदाता सूचीं में नाम पंजीकरण पाया गया जानकारी करने पर उम्र के संबंध में कोई अभिलेख मौके पर नहीं पाये गये। इसी प्रकार बूथ नं. 111 पर 72 नये मतदाता जोड़े गये है । जिसमें कई मतदाताओं से घोषणा पत्र भरवाये नहीं पाये गये। उन्होंने सार्टीफिकेटड,मृतक मतदाताओं के नाम विलोपित करने हेतु भरवाये गये फार्म – 7 भी अपूर्ण पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देष दिये कि .3 दिन के अन्दर सत्यापन कर सूचना उपलब्ध करायी जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर नम्रता सिंह तहसीलदार सदर श्रीराम यादव आदि उपस्थिति रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button