पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य 8 एवं 9 जनवरी को करेंगे विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण
विशाल समाचार रीवा टीम
रीवा एमपी: मध्यप्रदेश पिछड़ावर्ग कल्याण आयोग के सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री प्रदीप पटेल विधायक मऊगंज 8 एवं 9 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। श्री पटेल 8 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे रीवा से कार द्वारा प्रस्थान कर 10.30 बजे मऊगंज पहुंचेंगे। श्री पटेल मऊगंज में वार्ड क्रमांक 8 में नवनिर्मित सब्जी मण्डी का लोकार्पण तथा वार्ड क्रमांक 12 में सड़क और नाली निर्माण का प्रात: 11.30 बजे भूमिपूजन करेंगे। श्री पटेल दोपहर 12 बजे मऊगंज से प्रस्थान कर 12.30 बजे हनुमना पहुंचकर वार्ड क्रमांक 7 कूरी प्लाट आदिवासी बस्ती में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। श्री पटेल दोपहर 3 बजे प्रतापगंज में रामभजन गुप्ता के घर पर आमजनों से भेंट करेंगे तथा शाम 4.30 बजे ग्राम बेलौही कला आदिवासी बस्ती में आमजनों से भेट करेंगे। श्री पटेल निज निवास मऊगंज में रात्रि विश्राम करेंगे।
पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य श्री पटेल 9 जनवरी को प्रात: 9 बजे निज निवास मऊगंज में आमजनों से भेंट करेंगे। वे प्रात: 10.30 बजे मऊगंज से प्रस्थान कर चंदेह दुअरा पहुंचकर श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देंगे। श्री पटेल प्रात: 11.30 बजे ग्राम भोड़हा पहुंचकर श्री जगदीश पटेल के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे ग्राम गौरी पहुंचकर नवीन गौशाला भवन का अवलोकन करेंगे। श्री पटेल दोपहर एक बजे ग्राम गौरी में हनुमना-सोनौरी-चाकघाट मार्ग के निर्माण का अवलोकन करेंगे। श्री पटेल दोपहर 2.30 बजे ग्राम राजाधौ पहुंचकर लगनधारी कोल के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देंगे। दोपहर 3 बजे राजाधौ से प्रस्थान कर श्री पटेल रीवा पहुंचेंगे। रीवा से वे रात 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना होंगे.