विशाल समाचार सीतामढी टीम
सीतामढी बिहार: जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने तिरहुत उसना राइस मिल का किया औचक निरीक्षण,साथ ही बाजार समिति स्थित सीएमआर गोदाम का भी किया निरीक्षण। उन्होंने कहा चावल की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नही करे। गुणवत्ता में कमी होने पर होगी करवाई, साथ ही संबधित मिल से टैगिंग हटा लिया जाएगा। उन्होंने तिरहुत राइस मिल पर पहुँचकर स्वयं विकर से सीएमआर की चावल का किया जाँच। चावल की कुछ लौट में गुणवत्ता की थोड़ी कमी पाई जाने पर मिलर को चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता में सुधार कर ले,वर्ना कड़ी करवाई का सामना करने हेतु तैयार रहे। उन्होंने बाजार समिति स्थित एसएफसी के सीएमआर गोदाम पहुँचकर पंजियों की जांच किया।उन्होंने स्वयं विभिन्न लॉट के रखे सीएमआर की गुणवत्ता का जाँच किया।
उन्होंने उपस्थित डीएम एसएफसी को निर्देश दिया कि यह हर हाल में सुनिश्चित करे जिले की पीडीएफ दुकानों में गुणवत्तापूर्ण चावल ही पहुँचनी चाहिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सीएमआर की गति और भी बढ़ाये.