विचार

*जो भीड़ से अलग चलकर दिखाते हैं.. वही जमाने से हटकर एक पहचान बनाते हैं

*जो भीड़ से अलग चलकर दिखाते हैं.. वही जमाने से हटकर एक पहचान बनाते हैं.. और वह वो लोग होते हैं….*

*जिन्हें जिंदगानी में सदा कुछ कर गुजरने की सनक होती है..!*
*उन्हीं के जीवन में ही तो अक्सर शोहरतें की महक होती है..!*

*इतिहास के पन्ने पर सदा उन्हीं के अफसाने लिखे गए हैं..!*
*जिनके सीने में शिद्दत वाले जुनून की सदा दहक होती है..!*

*गमों की काली रातों के दामन में खुशी का सवेरा पलता है..!*
*घटाघोप काली रातों कि सुबह में ही ग़ज़ब की चमक होती..!*

*वक्त के सितम या करम हर बात का जिसने भी हिसाब रखा..!*
*वो कब ठगा जाता हैं जिसे हर एक खतरे की भनक होती है..!*

*ख्वाब आंखों से निकाल हक़ीक़त की धरातल पर वो रखते हैं..!*
*जिसको सबसे अलग हटकर कुछ करने की ललक होती है..!*

अपृली विश्वासू
लेखिका विशाल समाचार
सुधा भदौरिया
ग्वालियर मध्यप्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button