शिवराजसिंह लोधी राजपूत प्रतिनिधि
इटावा यूपी :उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनावो महौल से सरोवर है। इटावा यूपी, कानपुर, बुंदेलखंड, आगरा, फिरोजवाद,अलीगढ औरैया मथुरा, बिजनौर आदि में नामांकन प्रक्रिया शुरू है।
यह सब देखते हुए सभी पार्टियां अपनी अपनी रोटी सेंकने में लगी है। ऐसे देखा जाए तो इटावा विधूना घारों में लोधी राजपूत समाज का भी गढ काफी तादात हैं।
इस लिए लोधी राजपूत समाज ने मन बना लिया है।
इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र से लोधी समाज भी चुनाव के लडने के लिए मैदान में उतर गये है। अपने घर की लड़ाई
सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी प्रत्याशी एडवोकेट श्याम सिंह राजपूत ने इटावा सदर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया ।
आज उत्तर प्रदेश की उभरती हुई पार्टी सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी एडवोकेट श्याम सिंह राजपूत ने
इटावा में मिडिया से रूबरू होते कहा है कि बड़ी-बड़ी पार्टियों के द्वारा जो लोधी समाज की अनदेखी की गई है उन पार्टियों को सबक सिखाने के लिए लोधी समाज के युवा साथियों के साथ संकल्प लिया है।
इटावा सदर विधानसभा चुनाव के मैदान में कई दिग्गज राजनीतिक राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवार जैसे भाजपा से सरिता भदौरिया अपनी चुनावी रणभूमि में दिखाई दे रहे वही बीजेपी से सरिता भदौरिया ,कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद रशिद,बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार कुलदीप उर्फ संटू गुप्ता, सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य आदि।
चुनावी मैदान में अपनी अपनी किस्मत अजमा रहे है।
इन सभी पार्टियों की आपस में सीट को लेकर तानासाही हो रही है ।
इटावा सदर विधानसभा से लोधी राजपूत के चुनावी मैदान में आने से भाजपा, प्रत्याशी सरिता भदौरिया को करारी हार का सामना करना पड सकता है।..?
कुछ दिन पूर्व इटावा सिटी एसपी (City SP Prashant Kumar was slapped on the face by a BJP worker) भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा मारा पीटा गया था। क्यों सत्ता शासन का गुरूर है भाजपा में देखने को मिलता है।
मामले को रफा-दफा कर सिटी एसपी का तबादला भी करवा दिया गया था। तैसी भाजपा तैसी सपा तैसी बसपा इन पार्टियों की विचारधारा बहुत अलग है।
जिसका फायदा लोधी श्याम सिंह राजपूत को मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही ।
लेकिन बात की इटावा सदर विधानसभा सीट के वारे की जाय तो एडवोकेट श्याम सिंह लोधी राजपूत को अच्छा खासा मौका है। दिखाई दे रहा है क्योंकि इस समय जातिवाद की राजनीति है।
इटावा सदर विधानसभा चुनाव के सीट की वात करी जाये तो यहां पर लोधी राजपूत समाज का पल्ला भारी है।