इटावा

विचार विमर्श हेतु राजनैतिक दलोे एवं समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी वि०रा० जय प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की

विशाल समाचार प्रतिनिधि इटावा

इटावा यूपी:इटावा-फरूखाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद निर्वाचन हेतु मतदेय स्थलों पर विचार विमर्श हेतु राजनैतिक दलोे एवं समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी वि०रा० जय प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गयी ।
अपर जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अवस्थित निर्वाचन क्षेत्र हेतु 09 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें बूथ संख्या 20 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन जसवन्तनगर में, बूथ संख्या 21 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन सैफई में , बूथ संख्या 22 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन बढ़पुरा में ,बूथ संख्या 23 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन बसरेहर में, बूथ संख्या 24 तहसील कायाZलय भवन इटावा में, बूथ संख्या 25 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन चकरनगर में, बूथ संख्या 26 क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बकेवर में, बूथ संख्या 27 तहसील कार्यालय भवन भरथना में एवं बूथ संख्या 28 क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवन ताखा में बनाये गये है।
उन्होने बताया कि इस बार मतदान में प्रयुक्त मतपत्र में प्रत्याषी का फोटो तथा नोटा का भी प्राविधान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। निर्वाचन के दौरान आदर्ष आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सभी रजैनैतिक दलों को करना होगा। सभी राजनैतिक दलेां के प्रतिनधियों एवं अधिकारी गणों से गहनता से विचार विमर्श के बाद निर्वाचन हेतु जनपद के सभी मतदेय स्थलों को मतदान हेतु सही बताते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो द्वारा अपनी सहमति प्रदान करते हुए अनुमोदन हेतु स्वीकार किया गया।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस जनपद हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है। उन्होनेे बताया कि इस हेतु निर्वाचन की अधिसूचना ०4 फरवरी 2022 (शुक्रवार) को, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दि० 11 फरवरी (शुक्रवार), नाम निर्देशन की जांच हेतु दि० 14 फरवरी (सोमवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम दि० 16 फरवरी (बुधवार), मतदान का दि० 03 मार्च (बृहस्पतिवार), समय पूर्वाह्न 8.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक , मतगणना का दि0 12 मार्च 2022 (शनिवार) नियत किया गया है। वह दिनांक 15 मार्च 2022 जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा । उक्त निर्वाचन के संबंध में सम्पूर्ण जनपद में आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध आयोग के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से लागू हो गये है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विक्रम अग्रवाल, जिला अध्यक्ष बहुजन समाजपार्टी बलवीर सिंह जाटव, जिला महा सचिव बहुजन समाज पार्टी इमरान अहमद, जिला अध्यक्ष इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी मलखान सिंह,ब्लाक अध्यक्ष बसरेहर समाजवादी पार्टी स्वदेश यादव, जिला सचिव समाजवादी पार्टी पदम तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर राजेष कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सैफई ज्योत्सना बन्धु, उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर नम्रता सिंह, उप जिलाधिकारी ताखा कौषल कुमार, उप जिलाधिकारी भरथना विजय शंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button