इटावा

प्राप्त नामांकन पत्रों की जॉच सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा की गई

इटावा यूपी : निर्वाचन प्रक्रिया के अगले चरण में आज जनपद की विधान सभा – 199 जसवन्त नगर, विधान सभा – 200 इटावा सदर एवं विधान सभा – 201 भरथना हेतु प्राप्त नामांकन पत्रों की जॉच सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा की गई।
नामांकन प्रपत्रों की जॉच में विधान सभा – 199 जसवन्त नगर हेतु प्राप्त कुल 07 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी षिवपाल सिंह यादव, निर्दलीय प्रत्याषी आषुतोष कुमार, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याषी बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जन अधिकार पार्टी की प्रत्याषी मधू, आम आदमी पार्टी के प्रत्याषी ज्ञानेष कुमार, निर्दलीय प्रत्याषी विष्वनाथ प्रताप तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी विवेक शाक्य के नामांकन पत्र सही पाये गये और कोई भी नामांकन पत्र निरस्त नही हुआ।
इसी प्रकार विधान सभा – 200 इटावा सदर हेतु विभिन्न दलों के कुल 19 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें से 11 प्रत्याषियों के नामांकन पत्र सही पाये गये और 08 प्रत्याषियों के नामांकन पत्र निरस्त हुआ। प्रत्याषियों में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याषी कुलदीप गुप्ता, इंडियन नेषनल कांग्रेस के प्रत्याषी मो0 राषिद, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी सरिता भदौरिया, समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी सर्वेष कुमार शाक्य, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याषी बौबी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याषी षिव प्रताप सिंह, सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याषी श्याम सिंह, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याषी सत्य प्रकाष, निर्दलीय प्रत्याषी प्रतिभा शाक्य, निर्दलीय प्रत्याषी मनोज एवं निर्दलीय प्रत्याषी शरद भदौरिया के नामांकन पत्र सही पाये गये व लोक दल के प्रत्याषी कमलेष कुमार पाण्डेय, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याषी भूप सिंह, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी की प्रत्याषी राधा देवी शुक्ला, सर्वप्रिय समाज पार्टी के प्रत्याषी राम कुमार, प्रजातांत्रिक जन सेवक पार्टी के प्रत्याषी सतीष चन्द्र राजपूत, निर्दलीय प्रत्याषी ओम प्रकाष, निर्दलीय प्रत्याषी उर्मिला व निर्दलीय प्रत्याषी विक्रम सिंह का नामांकन पत्र निरस्त हुए।
विधान सभा – 201 भरथना हेतु विभिन्न दलों के कुल 12 प्रत्याषियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें से 08 प्रत्याषियों के नामांकन पत्र सही पाये गये और 04 प्रत्याषियों के नामांकन पत्र निरस्त हुआ। प्रत्याषियों में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याषी राकेष चन्द्र उर्फ अटल जी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी राघवेन्द्र कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याषी कमलेष, इंडियन नेषनल कांग्रेस की प्रत्याषी स्नेहलता, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी डा0 सिद्धार्थ शंकर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की प्रत्याषी भूपेन्द्र कुमार धनगर, निर्दलीय प्रत्याषी मनोज कुमार, निर्दलीय प्रत्याषी आदर्ष के नामांकन पत्र सही पाये गये व आजाद समाज पार्टी के प्रत्याषी हरी किषन, सम्यक पार्टी की प्रत्याषी भुवनेष कुमारी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याषी सत्य नारायण एवं राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषी शिव चन्द्र सिंह का नामांकन पत्र निरस्त हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button