इटावा

कर्री पुलिया, किसनी वार्ड थाना चैबिया चैक पोस्ट पर वाहन कार संख्या यूपी 80 डीएल 5378 रोकी गयी

विशाल समाचार प्रतिनिधि इटावा

इटावा यूपी:अवर अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रथम इटावा/एस०एस०टी०-02, 199 जसवन्तनगर इटावा के स्टेटिक मजिस्ट्रेट सोमनाथ कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दि० 1 फरवरी 2022 को सायं 5.50 बजे कर्री पुलिया, किसनी वार्ड थाना चैबिया चैक पोस्ट पर वाहन कार संख्या यूपी 80 डीएल 5378 रोकी गयी, जिसमे पुलिस दल द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन में गोविन्द अग्रवाल क्लाथ कमीशन एजेण्ट कन्हैया मार्केट जौहरी बाजार आगरा, मोबाइल नम्बर 9358328221 के पास नकदी धनराशि रू० 13,34,764.00 (तेरह लाख चौतींस हजार सात सौ चौसठ मात्र) नकद पायी गयी। उक्त कपड़े व्यवसायी ने बताया कि यह धनराशि जनपद फरूखाबाद के दुकानदारों से तगादा करके प्राप्त की गयी है तथा इटावा के दुकानदारों से भी तगादा करने जा रहा हूं। जिसकी कैषबुक स्वयं चैक कर तथा रूपये गिनकर व्यापारी को वापस कर दिये एवं रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कराकर दस्तावेज एवं फोटोग्राफ रिकार्ड कर लिये गये हैं। गोविन्द द्वारा मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराया कि मेरा किसी राजनैतिक दल से कोई सम्बन्ध नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button