आकांक्षी योजना में शामिल विकासखण्डों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करें – कलेक्टर
रीवा एमपी: गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षी योजना के तहत गठित जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि जिले के तीन विकासखण्ड आकांक्षी योजना में शामिल हैं। इनमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, महिला एवं बाल विकास, कौशल उन्नयन तथा राजस्व कार्यों से संबंधित इंडिकेटर्स की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करें। योजना में शामिल जवा, हनुमना तथा सिरमौर विकासखण्ड के विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय कार्यों से जुड़े बिंदुओं का बेसिक डाटा संकलित कर उसका विकासखण्ड समन्वय समिति से अनुमोदन कराएं। अनुमोदन के बाद इसकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम खण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक माह की 12 तारीख को आयोजित करके विभागों द्वारा प्रस्तुत जानकारी का परीक्षण करें। विकासखण्ड स्तरीय समिति के अनुमोदन के बाद 14 तारीख तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराएं। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्धारित बिन्दुओं की विभागवार गूगलशीट तैयार करके संबंधित विभागों को उसकी लिंक उपलब्ध कराएं। संबंधित अधिकारी लिंक का उपयोग करते हुए आंकड़े एवं जानकारी इसमें दर्ज करें। आकांक्षी विकासखण्ड योजना के लिए राज्य स्तर से प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं। इनके द्वारा 10 फरवरी को जिला स्तर पर आकांक्षी विकासखण्ड योजना की समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी 8 फरवरी तक निर्धारित बिंदुओं की जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.