घोषणा के बाद जनपद इटावा में दि० 20 फरवरी 2022 को मतदान कराया जाना नियत है जिसमें 50 प्रतिषत से अधिक मतदेय स्थल पर वेब-कास्टिंग कराये जाने हेतु मतदेय स्थलों का चयन किया गया
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के बाद जनपद इटावा में दि० 20 फरवरी 2022 को मतदान कराया जाना नियत है जिसमें 50 प्रतिषत से अधिक मतदेय स्थल पर वेब-कास्टिंग कराये जाने हेतु मतदेय स्थलों का चयन किया गया है, चयनित मतदेय स्थलों पर की जाने वाले वेब-कास्टिंग की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा दि0 14 फरवरी को अपराह्न 1.’00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयेाजित की गयी है।
उन्होने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि मतदेय स्थलों पर की जाये वाली वेब-कास्टिंग एव निर्वाचन से संबंधित अन्य तैयािरयेां के संबंध में अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक मे समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।