शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि
इटावा यूपी; गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर सूचीं पोर्टल पर अपलोड किये जाने, बच्चो के टीकाकरण हेतु विद्यालयों द्वारा बुलावा टोली बनाये जाने, डियू लिस्ट अपडेट किये जाने के निर्देष दिये।
उक्त अपर जिलाधिकारी (वि.रा) जय प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित पल्स पोलियो अभियान एवं सघन मिषन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के सफल सम्पादन हेतु आयोजित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में दिये। उन्होने समीक्षा बैठक में पाया कि मिषन इन्द्र धनुष अभियान 4.0 अभियान के सफल सम्पादन हेतु जनपद में तीन चरणों में अभियान चलाया जायेगा जिसका प्रथम चरण ०7 मार्च से, दूसरा चरण ०4 मई से एवं तीसरा चरण ०2 मई प्रारभ्भ होगा। इस पर उन्हंेने कहा कि अभियान के सफल सम्पादन हेतु गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर उनकी सूचीं बनाकर आन लाइन पोर्टल पर अपलोड की जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता लता न बरती जाये कोई भी गर्भवती महिला सर्वे में छूटने न पाये।
अपर जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि गत चरण में पोलियो टीकाकरण में 82 प्रतिषत बच्चों को कवर किया गया है, बी.टीम द्वारा पोलियो टीकाकरण के बाद लगभग 8 प्रतिशत बच्चे छूटे पाये गये। इस पर उन्होने छूटे हुए बच्चों का षत प्रतिशत पोलियो टीकाकरण कराये जाने के निर्देष दिये। उन्हाेंने कहा कि पल्स पोलियों टीकाकरण दिवस पर समस्त प्राथमिक विद्यालयों द्वारा बुलावा टोली बनाई जाये जो घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर दवा पिलाने में सहयोग करेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्रीनिवास यादव, जिला बेसिक परिक्षा अधिकारी उमानाथ,अधिषासी अधिकारी नगर पालिका विनयमणि त्रिपाठी,जिला दिब्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रषान्त कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी कारी उपस्थित रहे.