जिले में 27 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान में 282277 बच्चों को पिलायी जायेगी दवा
आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधि रीवा
रीवा एमपी: जिले में 27 फरवरी से एक मार्च तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत 5 साल तक के दो लाख 82 हजार 277 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन रविवार 27 फरवरी को पोलियो बूथों पर दवा पिलायी जायेगी। जिले में आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल, अस्पताल तथा अन्य प्रमुख स्थलों में पोलियो की दवा पिलाने के लिए 2446 बूथ बनाये गये हैं। इसके साथ-साथ 48 ट्रांजिट बूथ तथा 23 मोबाइल टीमें भी दवा पिलायेंगी। जो बच्चे बूथ में दवा पीने से वंचित रह जायेंगे। उन्हें 28 फरवरी तथा एक मार्च को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। लोगों को दवा पिलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पीले चावल देकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए आमंत्रित कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की निगरानी के लिए जिला स्तर तथा विकासखण्ड स्तर पर दल तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 306 सुपरवाइजर पल्स पोलियो अभियान की निगरानी करेंगे। अभियान में तैनात सभी अधिकारियों तथा कर्मचारिचों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वैक्सीन की बूथों में सुरक्षित आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गयी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनता से अभियान के दौरान 5 साल तक के प्रत्येक बच्चें को पोलियो की दवा पिलाने का अनुरोध किया है.