सीतामढ़ी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु प्रेस नोट जारी

सीतामढी बिहार: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु प्रेस नोट जारी कर दी गई है । उक्त प्रेस नोट के अनुसार 15- सीतामढी – सह – शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का मतदान दिनांक 04.04.2022 ( सोमवार ) एवं मतगणना दिनांक 07.04.2022 ( बृहस्पतिवार ) को निर्धारित की गई है । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम* *निम्नवत है 1. अधिसूचना निर्गत (नामांकन प्रारंभ)की तिथि :09-03-2022, नामांकन की अंतिम तिथि : 16-03-2022, नामांकन संवीक्षा की तिथि 17-03-2022 , अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि* : *21-03-2022, मतदान की तिथि : 04-04-2022(सोमवार) मतदान का समय – 8:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन। मतगणना की तिथि : 07.04.2022 ( बृहस्पतिवार ) ,वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कर लिया जाना है- 11.04.2022 ( सोमवार ) ●प्रेस नोट जारी होने के साथ ही संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में आर्दश आचार संहिता प्रभावी हो गया । • सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केन्द्र होंगे । 15 -सीतामढ़ी-सह -शिवहर स्थानीय प्राधिकारी *निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी , जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,सीतामढ़ी है।धारा 144 के तहत सम्पूर्ण जिले में निषेधाज्ञा से संबधित आदेश निर्गत की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button