कलेक्टर ने विन्ध्य टेलीलिंक्स परिसर में किया पौधरोपण
रीवा एमपी: जिले में एक मार्च से पांच मार्च तक अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। इस क्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प ने चोरहटा औद्योगिक क्षेत्र में विन्ध्य टेलीलिंक्स परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र यू.बी. तिवारी चार्टर्ड एकाउंटेट जैन, जनसंपर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम आयोजन उद्योग विभाग तथा विन्ध्य टेलीलिंक्स लिमिटेड द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि उद्योग केन्द्र का परिसर सुंदर और सुरक्षित है। पूरे परिसर को व्यवस्थित वृक्षारोपण कराकर पूरी तरह से हरा-भरा बना दें। रोपित पौधों की सुरक्षा तथा उचित देखभाल करें। कार्यक्रम में प्लांट हेड रमेश सिंह, फैक्ट्री के वाइस प्रेसीडेंट आर.के. रूॅगटा, वाइस प्रेसीडेंट सौरभ सिंह, महाप्रबंधक एमजी रब्बानी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक तथा विंन्ध्य टेलीलिंक्स के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद सिंह उपस्थित रहे.