कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गंगा नगर बस्ती में गरीबों को बांटे कपड़े
महिला दिवस पर गंगा नगर बस्ती में सुदिशा फाउण्डेशन ने लगाया शिविर
रीवा एमपी:(वि.स.प्रतिनिधी): महिला दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया। इस क्रम में बीहर नदी के किनारे जय स्तंभ के पास स्थित गंगा नगर बस्ती में सुदिशा फाउण्डेशन द्वारा शिविर का आयोजन कर महिलाओं को कपड़े वितरित किए गए। शिविर में बच्चों को खिलौने, किताबें, अन्य पठन-पाठन सामग्री तथा कपड़े वितरित किए गए। कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तथा आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने इन सामग्रियों का वितरण किया। शिविर के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर बस्ती वासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गर्इं।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सुदिशा फाउण्डेशन द्वारा शहर में कई शिविर लगाकर जनकल्याण के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। आपके द्वारा विकास की राह में पीछे छूट गए लोगों के जीवन को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। सामाजिक कार्य तथा जन कल्याण के लिए प्रयासरत संगठनों को प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। गंगा नगर बस्ती के बच्चों के लिए पुलिस विभाग तथा नगर निगम ने भी कई कल्याणकारी कार्य किए हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गंगा नगर बस्ती के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यहाँ की माताएं-बहनें लगातार जागरूक हो रही हैं। आप सब इस बात का प्रयास करें और प्रशासन का सहयोग करें कि आपकी बस्ती में पुलिस केवल कल्याणकारी कार्य के लिए ही आए। यहाँ कोई अपराध और अवैध गतिविधि न हो जिसके लिए पुलिस को आना पड़े।
कार्यक्रम में सुदिशा फाउण्डेशन के सुधाकर जायसवाल ने बताया कि फाउण्डेशन रीवा शहर में अब तक पांच शिविर मलिन बस्तियों में लगा चुका है। शिविर के माध्यम से लोगों को नि:शुल्क कपड़े, बच्चों को किताबें तथा खिलौने प्रदान किए जा रहे हैं। महिलाओं तथा किशोरियों को स्वास्थ्य रक्षा के संबंध में भी हमारी संस्था लगातार जागरूक कर रही है। कार्यक्रम में जिला रेडक्रास समिति के एके खान, सुदिशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष निशा जायसवाल, सरगम तिवारी, स्नेहिल पाण्डेय, संजीव गुप्ता, परमजीत सिंह डंग, बीपी सिंह, टीआई सिविल लाइन अवनीश पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में बस्तीवासी व बच्चे उपस्थित रहे.