कमिश्नर तथा एडीजीपी ने मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा
रीवा एमपी: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 13 मार्च को जिले के तहसील मुख्यालय सिरमौर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री जी विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में किया जा रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने मुख्यमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का सिरमौर में जायजा लिया। इस अवसर पर डीआईजी मिथिलेश शुक्ल, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक, नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ रहे। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल एवं नवोदय विद्यालय में बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कहा कि कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री जी की आमसभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में आमजन पहुंचेंगे। वाहनों की पार्किंग तथा आमजनों के सभा स्थल तक पहुंचने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सभा स्थल से हेलीपैड तक के मार्ग में तत्काल सुधार कराएं। सभा स्थल में पेयजल, साफ-सफाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था करें। कमिश्नर ने अधिकारियों को मंच व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था तथा साउंड सिस्टम के संबंध में निर्देश दिए।
एडीजीपी श्री राव ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। बसों, दोपहिया वाहनों तथा व्हीआईपी वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री जी के आगमन के 15 मिनट पूर्व उनके आने वाले मार्ग को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा। मंच में केवल तय सूची के अनुसार ही व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। प्रदर्शनी स्थल तथा कार्यक्रम स्थल में कार्य करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने पहचान पत्र अवश्य साथ रखें। सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को आवश्यक सहयोग करें। मौके पर उपस्थित एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला एवं खण्ड स्तर के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.