जनपद स्तर पर दिव्यांग शिविरों का होगा आयोजन
आज सिरमौर में आयोजित होगा शिविर
रीवा एमपी:कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि दिव्यांगजनों के दिव्यांगता के परिक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा समस्त जनपदों में 10 मार्च से दिव्यांगजन शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे।
कलेक्टर ने बताया कि 10 मार्च को जनपद पंचायत सिरमौर, नगर पंचायत सिरमौर, सेमरिया और बैकुण्ठपुर का दिव्यांगजन शिविर जनपद कार्यालय सिरमौर में आयोजित होगा। 11 मार्च को जनपद पंचायत त्योंथर, नगर पंचायत त्योंथर एवं चाकघाट का शिविर जनपद कार्यालय त्योंथर में आयोजित होगा। 14 मार्च को जनपद पंचायत जवा एवं नगर पंचायत डभौरा का शिविर जनपद पंचायत कार्यालय जवा में आयोजित होगा। 15 मार्च को जनपद पंचायत हनुमना एवं नगर पंचायत हनुमना का शिविर जनपद कार्यालय हनुमना में आयोजित होगा। 21 मार्च को जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान एवं नगर पंचायत गुढ़ का शिविर जनपद पंचायत कार्यालय रायपुर कर्चुलियान में आयोजित होगा। 22 मार्च को जनपद पंचायत मऊगंज एवं नगर पंचायत मऊगंज का शिविर जनपद कार्यालय मऊगंज में आयोजित होगा। 23 मार्च को जनपद पंचायत गंगेव एवं नगर पंचायत मनगवां का शिविर जनपद कार्यालय गंगेव में आयोजित होगा। 24 मार्च को जनपद पंचायत नईगढ़ी एवं नगर पंचायत नईगढ़ी का शिविर जनपद कार्यालय नईगढ़ी में आयोजित होगा तथा 25 मार्च को नगर निगम रीवा,ं जनपद पंचायत रीवा एवं नगर पंचायत गोविंदगढ़ का शिविर जनपद कार्यालय रीवा में आयोजित होगा.