एडिटोरियलराष्ट्रीय

ब्राह्मण और क्षत्रिय और क्षत्रिय कौन है ? प्रधानमंत्री जी या मुख्यमंत्री जी ध्यान से सुनिए गा …

ब्राह्मण और क्षत्रिय और क्षत्रिय कौन है ? प्रधानमंत्री जी या मुख्यमंत्री जी ध्यान से सुनिए गा …

भारत : ब्राह्मण और क्षत्रिय ( General Category ) कौन हैं ? जिस व्यक्ति पर allotment आदि में जिसके साथ कानूनन भेदभाव वैध है वो बेचारा ब्राह्मण और क्षत्रिय है । सरकारों व सविधान द्वारा सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया जाने वाला ब्राह्मण और क्षत्रिय है सबसे ज्यादा वोट देकर भी खुद को लुटापिटा ठगा सा महसूस करने वाला ब्राह्मण और क्षत्रिय है । सभाओं में फर्श तक बिछा कर एक अच्छी सरकार की चाह में आपको सत्ता सौंपने वाला ब्राह्मण और क्षत्रिय है देश श्रीमती ज्योति जादौन हित मे आपका तन मन धन एट्रोसिटी एक्ट 89 के तहत बिना इन्क्वारी के भी कार्यवाई की जा सकती है , ब्राह्मण और क्षत्रिय है जिसको जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करके बेखौफ गाली दी जा सकती है , वो ब्राह्मण और क्षत्रिय है । देश में आरक्षित 131 लोकसभा सीटो और 1225 विधानसभा सीटो पर चुनाव नहीं लड़ सकता है , लेकिन वोट दे सकता है , वो ब्राह्मण और क्षत्रिय है जिसके हित के लिए आज तक कोई आयोग नही बना , वो ब्राह्मण और क्षत्रिय है जिसके लिए कोई सरकारी योजना न बनी हो , वो ब्राह्मण और क्षत्रिय है जिसके साथ देश का संविधान भेदभाव करता है , वो ब्राह्मण और क्षत्रिय है मात्र जिसको सजा देने के लिए NCSC और NCST का गठन किया गया वो ब्राह्मण और क्षत्रिय है । मात्र जिसे सजा देने के लिए हर जिले में विशेष SCST न्यायालय खोले गए हैं , वो अभागा ब्राह्मण और क्षत्रिय है जो स्कूल में अन्य वर्गों के मुकाबले चार गुनी फीस दे कर अपने बच्चों को पढाता है , वो बेसहारा ब्राह्मण और क्षत्रिय है नौकरी , प्रमोशन , घर से साथ देने वाला ब्राह्मण और क्षत्रिय है इतने भेदभाव के बावजूद भी , धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो , विश्व का कल्याण हो की भावना जो रखता है , वो ब्राह्मण और क्षत्रिय है । सबका साथ सबका विकास में हमारी स्थिती क्या है ? विचार अवश्य करें समस्त ब्राह्मण और क्षत्रिय परिवारों की तरफ से भारत सरकार को समर्पित ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button