विजनेस

टाटा मोटर्स को वीआरएल लॉजिस्टिक्‍स लिमिटेड से 1300 वाणिज्यिक वाहनों का ठेका मिला

टाटा मोटर्स को वीआरएल लॉजिस्टिक्‍स लिमिटेड से 1300 वाणिज्यिक वाहनों का ठेका मिला

भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स को भारत में सरफेस लॉजिस्टिक्‍स के अग्रणी वीआरएल लॉजिस्टिक्‍स लिमिटेड से 1300 वाणिज्यिक वाहनों का ठेका (ऑर्डर) मिला है। इससे देश में वीआरएल के लॉजिस्टिक्‍स वाले वाणिज्यिक वाहनों के बेड़े का पोर्टफोलियो बढ़ेगा। इस ठेके में टाटा मोटर्स के मध्‍यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन और इंटरमीडियेट तथा हल्‍के वाणिज्यिक वाहनों की श्रृंखला शामिल है, जो भारत में कंपनी के लॉजिस्टिक्‍स परिचालन के लिये उपयुक्‍त है। इन वाहनों का चयन ड्राइविंग की उन्‍नत योग्‍यता, ईंधन बचाने की उच्‍च क्षमता और स्‍वामित्‍व के कम कुल खर्च के आधार पर हुआ है, जिससे वीआरएल लॉजिस्टिक्‍स लिमिटेड अपने बेड़े की क्षमता बढ़ा सकेगी।

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन व्‍यवसाय इकाई में बिक्री एवं विपणन के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजेश कौल ने कहा, “हम वीआरएल लॉजिस्टिक्‍स लिमिटेड से 1300 वाहनों का सम्‍मानजनक ऑर्डर मिलने पर बहुत खुश हैं। मुझे विश्‍वास है कि हमारे वाहन उनके परिचालन में बड़ा महत्‍व लेकर आएंगे। टाटा मोटर्स में हम स्‍वामित्‍व की सबसे कम कुल लागत की पेशकश करने के लिये अपने वाहनों को बनाने का प्रयास करते हैं और हमारा सबसे व्‍यापक सर्विस नेटवर्क देश के सभी कोनों में उद्योग का सर्वश्रेष्‍ठ सर्विस सपोर्ट सुनिश्चित करेगा। हमें वीआरएल लॉजिस्टिक्‍स लिमिटेड के साथ एक फायदेमंद भागीदारी की आशा है और हम उनके सुगम परिचालन के लिये सर्वश्रेष्‍ठ सहयोग की पेशकश करेंगे।”

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन ‘पावर ऑफ 6’ फिलोसॉफी पर डिजाइन और इंजीनियर किये जाते हैं, जिससे श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ ड्राइविंग की योग्‍यता, परिचालन की कुल लागत, आराम और सुविधा तथा कनेक्टिविटी मिलती है। इस श्रृंखला में फ्लीट एज का स्‍टैण्‍डर्ड फिटमेंट आता है, जो फ्लीट के इष्‍टतम प्रबंधन के लिये टाटा मोटर्स का अगली पीढ़ी वाला डिजिटल समाधान है, जिससे अपटाइम और भी बढ़ता है और स्‍वामित्‍व का कुल खर्च कम होता है। टाटा मोटर्स अपनी प्रमुख पहल ‘संपूर्ण सेवा’ की पेशकश भी करती है, जो सर्विस की पेशकशों का एक समूह है और जिसमें रिपेयर टाइम एश्‍योरेन्‍स, ब्रेकडाउन असिस्‍टेन्‍स, बीमा और एक्‍सीडेंटल रिपेयर टाइम, ज्‍यादा वारंटी, और वाहन के रखरखाव तथा मरम्‍मत के लिये अन्‍य ऐड-ऑन सेवाएं शामिल हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button