नगर पंचायत मऊगंज, डभौरा तथा हनुमना के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात
रीवा एमपी: नगरीय निकायों में निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही हैं। मतदाता सूची तैयार करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात किए हैं। इन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार नगर पंचायत मऊगंज के लिए नायब तहसीलदार मऊगंज दीपिका पाव को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। यहाँ वार्ड क्रमांक एक से 8 के लिए जनपद पंचायत मऊगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत तिवारी तथा वार्ड क्रमांक 9 से 15 के लिए नायब तहसीलदार मऊगंज सुनीलदत्त मिश्रा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत हनुमना के लिए नायब तहसीलदार हनुमना अजय कुमार मिश्रा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। यहाँ वार्ड क्रमांक एक से 8 के लिए जनपद पंचायत हनुमना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मूंगाराम मेहरा तथा वार्ड क्रमांक 9 से 15 के लिए नायब तहसीलदार हनुमना सुजीत नागेश को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत डभौरा के लिए तहसीलदार जवा चन्द्रमणि सोनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। यहाँ वार्ड क्रमांक एक से 8 के लिए नायब तहसीलदार जवा उमेश तिवारी तथा वार्ड क्रमांक 9 से 15 के लिए जनपद पंचायत जवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार भारद्वाज को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।