इटावा यूपी (वि.स.प्रतिनिधी):पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार दि. 14 मई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से जनपद न्यायालय प्रांगण इटावा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पारिवारिक वाद,अपराधिक वाद,मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद,राजस्व,चकबन्दी, बैंक मामले,धारा138एन.आई.एक्ट, सर्विस के मामले,श्रमिक वाद,भरण पोषण वाद आदि प्रकार के मामले निस्तारित किये जायेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत में धन व समय की बचत करने हेतु एवं विभिन्न न्यायालयों के मुकदमों को शीघ्र निस्तारण हेतु अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवायें, जिसमे एक ही बार में मुकदमों से मुक्ति पायें। उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दि.14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने लम्बित मामले सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जाने हेतु उक्त लोक अदालत में भाग लेना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक लोग राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।
Related Articles
जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना वैदपुरा पर पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनकर कराया गया निस्तारण
November 23, 2024
Check Also
Close
-
सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान।November 22, 2024