विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी-
131 वीं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सीतामढी बिहार: भारत माता के महान सपूत थे बाबा साहब अंबेडकर जिन्होंने भारत के उपेक्षित समाज को दिशा देने का कार्य किया और समाज में व्याप्त छुआछूत, भेद भाव, असमानता को दूर करने के लिए जीवन भर संघर्ष किया।उक्त बातें आज एसएलके कालेज सीतामढ़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती में प्राचार्य प्रो० डॉ० अनिल कुमार सिन्हा ने कही । प्रो० सिन्हा ने विद्यार्थियों को अंबेडकर की जीवनी को पढ़ने का आग्रह करते हुए उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलने का आग्रह किया।
बाबा साहब अंबेडकर को एक महान समाज सुधारक बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की रचना कर भारत के करोड़ों लोगों का उद्धार किया और नई रोशनी प्रदान की। उन्होंने कहा कि धर्म भी बदला तो ऐसा जिसकी उत्पत्ति भारत की भूमि से हुआ था। उनके अन्दर राष्ट्रीयता कूट कूट कर भरी हुई थी। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक प्रो० ललन कुमार राय ने कहा कि समाज को बदलने के लिए शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना बच्चों को महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती है और व्यवहारिक रूप देने के लिए उनसे अनेकों प्रकार का छोटे-छोटे कार्यों में हाथ बंटवाने का कार्य करती है ।उक्त अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रक्षा भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॉलेज में इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है