सीतामढ़ी

रेड रिबन क्लब के द्वारा महाविद्यालय में HIV/AIDS ,TB एवं रक्तदान पर जागरूकता अभियान का तीसरे दिन कार्यक्रम किया आयोजन

विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी-

रेड रिबन क्लब के द्वारा महाविद्यालय में HIV/AIDS ,TB एवं रक्तदान पर जागरूकता अभियान का तीसरे दिन कार्यक्रम किया आयोजन

सीतामढी बिहार:आज राष्ट्रीय सेवा योजना श्री राधा कृष्ण गोएनका महाविद्यालय की ईकाई के तहत रेड रिबन क्लब के द्वारा महाविद्यालय में HIV/AIDS ,TB एवं रक्तदान पर जागरूकता अभियान का तीसरे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. (प्रो.) रेणु ठाकुर कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी की देखरेख में चला। यह कार्यक्रम बिहार राज्य एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी पटना की दिशानिर्देशन में पूरे बिहार के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है।आज के दिन बच्चों के बीच क्विज रखा गया और इससे बचाव के तरीकों पे विचार विमर्श किया गया बच्चों के बीच स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं रक्तदान, एचआईवी/ऐड्स, टीबी पर महाविद्यालय में जागरूकता फैलाई। बच्चों ने बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लेकर इस अभियान को सफल बनाया।मौके पर प्रधानाचार्य डॉ राम नरेश पंडित ने बच्चों के बीच हुए क्विज और ऐड्स जागरूकता के प्रति उनके उत्साह से बहुत ही प्रभावित हुए और उन्हें ऐसे और कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किए।इसमें रतिका रवि, किरण कुमारी,प्रज्ञा कुमारी,कोमल कुमारी,निशा कुमारी, राजकुमार, कृष्ण कुमार,नेहा कुमारी,कोमल कुमारी आदि ने भी स्लोगन लेखन और क्विज में भाग लिया।
डॉ. श्याम किशोर सिंह,प्रो. गुलाब सिंह, डॉ. श्रीकांत आरले, डा. शशिकांत पांडे, डा. सनाउल्लाह,डा.राकेश कुमार,डा. अविनाश कुमार, श्री संजय कुमार , श्री निखिल गोयनका आदि उपस्थित थे।सभी बच्चों का जज्बा देखकर प्रफुल्लित थे और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में नेहा ,प्रज्ञा, आरती , राग वर्मा, सबा प्रवीण,निशा ,पूजा , कमलेश कुमारी,कोमल कुमारी, मनीषा कुमारी, रक्तिमा सुमन, सतीश कुमार , आदित्य, सुभाष , आनंद, और कृष्ण कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button