देवेन्द्र सिंह तोमर प्रतिनिधी पुणे-
माईर्स एमआईटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन ग्रुप, पुणे की ओर से ईएनटी सर्जन डॉ. सुरेश घैसास को श्रद्धांजलि
पुणे: २० अप्रैलःजाने माने ईएनटी विशेषज्ञ और माईर्स एमआईटी के संस्थापक ट्रस्टी और पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेश गोविंद घैसास को माईर्स एमआईटी एजकेशनल इंस्टीट्यूशन ग्रुप, पुणे द्वारा एमआईटी के संत श्री ज्ञानेश्वर हॉल में श्रध्दांजलि अर्पित की.
माईर्स एमआईटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड, डीन प्रो. शरदचंद्र दराडे पाटिल, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड और प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो.डॉ. मंगेश तु. कराड, सह प्रबंध न्यासी डॉ. सुचित्रा कराड नागरे ने भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की.
इस समय डॉ. वीरेंद्र सुरेश घैसास, डॉ. विनायक सुरेश घैसास, एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कुलपति डॉ. आर.एम.चिटनिस, डॉ. एस.एन. पठान, डॉ. संजय उपाध्ये, डॉ. मिलिंद पांडे और मायमर मेडिकल कॉलेज के आर.पी.गुप्ता ने अपनी भावना व्यक्त की और भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की.
प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने कहा, डॉ. घैसास की बदौलत यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है. डॉ. घैसास और उनके परिवार का योगदान अमूल्य है. शांतिप्रिय डॉ. घैसास को कभी यह अहंकार नहीं था कि मैंने संगठन को जमीन दी. भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक प्रतिष्ठित प्रतीक है.
राहुल विश्वनाथ कराड ने कहा, डॉ. घैसास को गुणों को आत्मसात करने का प्रयास सभी को करना चाहिए. एमआईटी में शिक्षा संस्थान में डॉ. कराड ने छात्रों को जो अनुशासन लगाया है वैसे ही डॉ. घैसास ने मायमर मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अनुशासित किया. उन्हें एक प्रतिबद्ध व्यक्तित्व के रुप में देखा जाता है.
डॉ. सुचित्रा कराड नागरे ने कहा, मै खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैने डॉ. घैसास से बहुत कुछ सीखा है. उनकी सबसे खात बात यह थी कि वे सबकी सुनते थे. उनके जाने से मायमर मेडिकल कॉलेज और मुझे व्यक्तिगत रूप से अपरणीय क्षति हुई है.
डॉ. मंगेश तु. कराड ने कहा, डॉ. घैसास ही डॉ. कराड के एक सच्चे दोस्त थे जिन्होंने सर की अवधारणा का समर्थन किया. उनकी संगत में हर पल सकारात्मक ऊर्जा मिलती थी.
माईर्स एमआईटी एजुकेशनल ग्रुप के ट्रस्टियों, निदेशकों, फैकल्टी और टीचिंग स्टाफ के साथ साथ एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ओर एडीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और स्टाफ ने उन्हें भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की.