आगामी समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों के विषय तय
रीवा एमपी: आगामी 10 मई को आयोजित होने वाले समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा एजेण्डा बिन्दु निर्धारित कर दिए गए हैं। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से संबंधित नलजल योजनाओं के प्रकरण तथा राजस्व से संबंधित जमीन के नामांतरण एवं बंटवारा संबंधी लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। नगरीय क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था तथा पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित नलजल योजनाओं एवं जलप्रदाय से संबंधित प्रकरणों तथा नगरीय क्षेत्र में सड़कों, नालियों, सीवरेज एवं साफ-सफाई से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में सभी विभागों की एक सौ दिनों से अधिक समय से लंबित आवेदन पत्रों की भी समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण करके ऑनलाइन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।