विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी-
सीतामढी बिहार: सीतामढी़ जिले के बाजपट्टी प्रखंड के रसलपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान शहीद प्रह्लाद बैठा का जहां अंतिम दाह संस्कार हुआ था रसलपुर में वह सरकारी भूमि स्मारक स्थल बनने के लिए प्रायोजित है, पूर्व में उस भूमि को स्थानीय अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया था जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से विफल कर दिया गया था स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को उस स्थल पर झंडा तोलन किया जाता है शहीद की विधवा पूनम देवी द्वारा प्राप्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए वेटरन्स इण्डिया सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्थल पर जाकर उसका निरीक्षण किया था। स्थानीय मुखिया दिलीप साह, सरपंच राजेश साह पंचायत समिति दिनेश राय वार्ड मेंबर युनुस अंसारी एवं बाजपट्टी प्रखंड प्रमुख अफजल आलम जिला परिषद देवेन्द्र यादव उस वक्त स्थल पर मौजूद थे को सभी बातों से अवगत कराते हुए प्रायोजित भूमि पर स्मारक का निर्माण कराने का आग्रह किया गया था उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया था की अतिशीघ्र इस भूमि पर स्मारक स्थल का निर्माण होगा बताते चलें पूर्व सैनिकों के पहल पर स्मारक स्थल के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने स्वीकृति दी हुई है लगभग 2 वर्ष पूर्व जिलाधिकारी के स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया गया था जिसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुखिया को पत्र निर्गत कर पंचायत मद के राशि से निर्माण कराने का आदेश दिया था लेकिन अब तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया। पूर्व सैनिक अनिल ने बताया स्मारक स्थल का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने और उस में आ रही बाधाओं के संबंध में आम आदमी पार्टी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश अध्यक्ष कर्नल सुधीर कुमार सिंह को अवगत कराया उन्होंने त्वरित इस बात को संज्ञान में लेते हुए अपनी टीम के साथ स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया मौके पर उपस्थित उप मुखिया संजय कुमार जी से बात की उन्होंने आश्वासन दिया की स्मारक स्थल के निर्माण की सारी योजना बना ली गई है दो से तीन दिन में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा स्थल पर उपस्थित डॉ अरुण कुमार ने बताया इतने दिनों बाद भी स्मारक स्थल के निर्माण की दिशा में शिथिलता बरती जा रही है जो निंदनीय है अति शीघ्र स्मारक स्थल का निर्माण होना चाहिए। मौके पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक वरुण कुमार, पूर्व सैनिक विकास मिश्रा एवं आप पार्टी के सुखलाल यादव, भिखारी शर्मा, संजय साह,अखिलेश नारायण ठाकुर, मकसुद आलम, सुबोध कुमार, मो. अकबर, प्रवीण कुमार, इंतजार आलम, निजामुद्दीन अंसारी समेत स्थानीय ग्रामीण महिला एवं पुरुष मौजूद थे।