इटावाहादसा

कोयला लदी मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, दो ओएचई लाइन के खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा –

रेल प्रशासन की इतनी परवाही शाम तक टूंडला व कानपुर से टीमें नहीं पहुंचीं थीं।
रेल प्रशासन सो रहा कुंभकर्ण की नीद ..!

इटावा जिला अधिकारी श्रुति सिंह का कार्य सहरानीय खबर मिलते ही अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौके पर पहुची-

इटावा यूपी : जिला इटावा में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है।एक कोयला लदी कानपुर से नई दिल्ली जा रही थी।
मालगाड़ी के अचानक 13 डिब्बे पटरी से उतरे गये । साथ ही साथ दो ओएचई लाइन के खंभे को अपनी चपेट में लेकर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर भरथना के पास कानपुर से नई दिल्ली जा रही थी कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों समेत तकनीकी टीम घटनास्थल पर मौके पर पहुंच गई है


यूपी के न्यू इकदिल और भरथना रेलवे स्टेशन के बीच नगला डीएफसी अपलाइन के पास पोल संख्या 615/25 के पास शनिवार सुबह कोयला लदी मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। जिससे मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो ओएचई लाइन के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
मालगाड़ी कानपुर से कालबोर स्टेशन कोयला लेकर जा रही थी। हादसे की जानकारी पर लोको पायलट ने लगभग एक किलोमीटर दूर पोल संख्या 615/19 पर मालगाड़ी को रोक पाया डीएफसी के स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी, आरपीएफ के जवान घटना मौके पर पहुंचे।

एक रेल अधिकारी ने बताया कि कोयला लेकर मालगाड़ी कालबोर स्टेशन (खुर्जा) जा रही थी। डीएम श्रुति सिंह और एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने भी अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर जानकारी भी ली। डीएफसी के आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। शाम तक टूंडला व कानपुर से टीमें नहीं पहुंचीं थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button