अथर्व हॉस्पिटल की तरफ से महाराष्ट्र दिन के अवसर पर रविवार दि.1 मई से 7 मई 2022 तक मुफ्त पाईल्स चेकअप का आयोजन
पुणे (प्रतिनिधि) : महाराष्ट्र दिन के अवसर पर पुणेवासियों को बवासीर रोग से मुक्त करने को ध्यान में रखकर अथर्व हॉस्पिटल की तरफ से शिवाजी चौराह शिवाजी पुतला लुनावत प्लाजा प्रथम मंजिला शिवाजीनगर पुणे में रविवार दि.1 मई से 7 मई 2022 तक पाईल्स मुक्त चेकअप का आयोजन किया गया है। इस शिविर में सर्वसामान्य नागरिकों की पाईल्स की जांच मुफ्त में की जाएगी।
जिन लोगों को ऑपरेशन की जरूरत होगी उन्हें उनके ऑपरेशन में आने वाले खर्च पर विशेष छूट दी जाएगी। इस आशय की जानकारी पाइल्स सर्जन डॉ. संदीप अगरवाल ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता में दी। डॉ. अगरवाल ने आगे बताया कि बायोलॉजिकल इलेक्ट्रिकल इम्पेडन्स ऑटो मेझरमेंट तकनीक की सहायता से वर्तमान समय में पाईल्स का उपचार करना बहुत आसान हो गया है। इसकी सहायता से यह ऑपरेशन बिना टांके के, बिना किसी प्रकार के चीरफाड के केवल 10 से 15 मिनट में हो सकता है। मरीज को हॉस्पिटल में भरती होने की जरूरत भी नहीं पडती और उसी दिन डॉक्टरों द्वारा घर जाने की भी अनुमति दे दी जाती है। दुरबीन के द्वारा पाईल्स आसानी से चेक किया जा सकता है। जिससे पुराना से पुराना रोग से भी आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। अधिक से अधिक पुणेकर इस शिविर का फायदा उठाये इस प्रकार का आवाहन डॉ. अगरवाल ने किया है। डॉ. अगरवाल ने कहा कि इस शिविर में मुफ्त में रोग चेककराने के इच्छुक रोगियों को इस फोन नं. 020-25535757 पर नाम रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य