शंखनाद ब्यूरो बाँका
देशभर में चल रहे किसानों के आंदोलन की चर्चा के बाद बिहार के बाँका जिला भाजपा कार्यालय समुखिया मोड़ में भारतीय जनता पार्टी ने किसान चौपाल व कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित की ।
जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने किया। उन्हने कहा की भाजपा ही देश एक ऐसी पार्टी हैं जो सबो को ध्यान में रखती हैं जिस तरह देस में विपक्ष किसानों को बरगलाने की कार्य कर रही हैं यह भाजपा के हर कार्यकर्ता बर्दास्त नही करेगी हर गांव में जाके किसानों के बीच जाके यह बताने की कार्य करेगी की भाजपा किसानों की हित मे कृषि बिल लायी हैं , वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक रामनारायण मंडल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भारत में नरेंद्र मोदी जी की सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार प्रयत्नशील है देश में बहुसंख्यक जनता किसान हैं,जब तक उस बहुसंख्यक की आमदनी नहीं बढ़ेगी तब तक देश मजबूत नहीं हो पाएगा इसलिए किसानों के हितकारी किसान सुधार कानून सरकार द्वारा लाया गया अब तक किसानों के सामानों का कीमत मंडी के मालिक निर्धारित करते आए हैं नए कानून किसानों को स्वतंत्र रूप से कीमत तय करने का अधिकार देता है पहले एक प्रांत के किसान सीधे दूसरे प्रांतों में समान नहीं बेच सकते थे अब किसान स्वयं किसी भी भाग में अपना फसल को बेच सकते हैं किसान चाहे मंडी में भेजें या फिर सीधे उपभोक्ता को साथ साथ इस बिल में एक सुविधा दिया गया है कि खेतों में लगे फसल उत्पादन के पहले किसी कंपनी से कीमत देकर करार कर सकते हैं दाम उत्पादन के बाद कम भी होगा तो करार करने वाली कंपनी या व्यक्ति के द्वारा तय कीमत पर खरीदने के लिए बाध्य होंगे भ्रम फैलाया जा रहा है कि जमीन का मालिकाना हम कंपनी का हो जाएगा जबकि यह झूठ है सत्य है कि करार सिर्फ फसलों का होगा किसान को यह भी छूट है कि करार को तोड़ भी सकते हैं इस आंदोलन के पीछे वे राजनीतिक लोग हैं जो पहले वर्षों से इस कानून को लागू करने के लिए हल्ला कर रहे थे जब सरकार ने लागू किया तो विरोध कर रहे हैं ताकि इसका श्रेय मोदी जी को नहीं मिले आज के विपक्ष का एक ही काम बचा है विरोध के नाम पर भ्रम फैला किसान भाइयों से अपील करते हैं कि इन लोगों के बहकावे में ना आवे। इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को रामनारायण मंडल ने शॉल प्रदान कर सम्मान दिया कार्यक्रम को अन्य संबोधित करने वालों में जिला प्रभारी लाल मोहन गुप्ता अजय दास योगेंद्र मंडल एवं आनंद चौधरी केदार सिंह हीरालाल मंडल उपेंद्र चौधरी प्रमोद मंडल मनमोहन दास डॉली गुप्ता,अनिता गुप्ता ने भी संबोधित किया मुकेश सिन्हा पंकज बोस सुभाष साह सुमित कुमार ने विधायक का स्वागत किया साथ ही प्रमुख उपस्थिति में महेश प्रसाद गुप्ता मोहम्मद मुबारक शिवनंदन ,निरोज झा,राजेंद्र झा ,निरोज झा,अमरकांत जायसवाल, रासमोहन ठाकुर,भोला पासवान,अजीत राय, संतोष पांडे , वाल्मीकि सिंह ,सुनील चटर्जी उपस्थित थे।