इटावा

जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशो के भरण-पोषण हेतु गोशालाओं में भूसा दान देने की लोगों से अपील

जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशो के भरण-पोषण हेतु गोशालाओं में भूसा दान देने की लोगों से अपील

इटावा यूपी: जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने जनपद के सभी सम्मानित ग्रामवासियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं उद्यमियों से गोशालाओं/गोआश्रय स्थलों में यथा सामर्थ्य भूसा दान देने की अपील की है। जिलाधिकारी ने मा० मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत जनपद में संचालित गोआश्रय स्थलों में सरंक्षित निराश्रित/बेसहारा गोवंशो के भरण-पोषण हेतु भूसा दान देने की अपील करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंशो को निर्वाध रूप से पूरे साल भरण-पोषण हेतु भूसा भण्डारण की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में गेहूॅ कटाई व भूसा बनाने का कार्य चल रहा है तथा क्षेत्र में कृषकों के पास पर्याप्त भूसा उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, उद्यमियों , व्यापारियों कोल्ड स्टोरेज स्वामियों, हार्टिकल्चर ,राइस मिलस,बड़े बड़े कोटेदारों को यथाशक्ति भूसा दान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। जो भी किसान भाई भूसा दान मे देना चाहते हैं वह अपने नजदीकी गौशाला में, अथवा अपने संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर गोशालाओं को भूसा दान कर सकते है। उन्होंने कहा कि गोआश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित/बेसहारा गोवंशो के भरण-पोषण हेतु भूसा दान कर अन्य धार्मिक कार्यों के साथ-साथ इस पुनीत कार्य में भागीदार बनकर पुण्य के भागी बने। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर सर्वाधिक भूसा दान देने वाले दानदाताओं को उप जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वयं उनके द्वारा प्रशंसित पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होने कहा कि निराश्रित गौवंश सड़कों पर इधर उधर न दिखाई दें,निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाये, संरक्षित पशुओं के खाने के लिए हरे चारे की व्यवस्था हेतु चारागाह की खाली पड़ी जमीन पर नेपियर घास लगवायी जाये साथ चरागाह भूमि से अवैध कब्जे हटवाये जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, समस्त उप जिलाधिकारी ,जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह, डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड, डीसी मनरेगा शौकत अली, समस्त खण्ड विकास अधाकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित त रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button