शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
जिला कारागार में 35 बन्दियों के लिए 3 दिवसीय दुग्ध उत्पाद का प्रशिक्षण पनीर, दही, मट्ठा,छेना,मिठाई ,खोया एव आइसक्रीम आदि बनाने का प्रशिक्षण शुरू
इटावा यूपी: वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार डा. रामधनी ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि राजकीय पालिटेक्निक इटावा की तरफ से जिला कारागार में 35 बन्दियों के लिए 3 दिवसीय दुग्ध उत्पाद का प्रशिक्षण पनीर, दही, मट्ठा,छेना,मिठाई ,खोया एव आइसक्रीम आदि बनाने के विषय में राजकीय पालिटेक्निक इटावा प्रशिक्षक बी०के०द्विवेदी द्वारा प्रारभ्भ किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करके बन्दी रिहा होने पर स्वरोजगार कर अपना पुनर्वासन कर सकते है।