शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
बैंक खाता संख्या से बदल कर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एन०पी०सी०आई०) द्वारा धारित आधार संख्या की सहायता से की जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त लाभार्थी कृषकों से निवेदन किया है कि अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर बैंक खाता संख्या में आधार कार्ड के०वाई०सी०के साथ एन०पी०सी०आई० लिंक करायें,
इटावा यूपी: उप निदेशक कृषि आर०एन०सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी किस्त का भुगतान प्रक्रिया बैंक खाता संख्या से बदल कर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एन०पी०सी०आई०) द्वारा धारित आधार संख्या की सहायता से की जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त लाभार्थी कृषकों से निवेदन किया है कि अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर बैंक खाता संख्या में आधार कार्ड के०वाई०सी०के साथ एन०पी०सी०आई० लिंक करायें, साथ ही साथ समस्त पंजीकृत किसान भाई अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर ई०के०वाई०सी० की प्रक्रिया को आवश्यक रूप से पूर्ण करायें। उन्होंने समस्त पंजीकृत किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वह प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर ई०के०वाई०सी० करायें क्योंकि प्रातः 10 बजे के पश्चात पी०एम०किसान की साइट पर लोड होने के कारण ई०के०वाई ०सी० की प्रक्रिया में कठिनाई होती है तथा 31 मई 2022 तक अपने पी०एम०किसान पंजीकरण का ई०के०वाई० सी० अवश्य करा लें। अन्यथा आगामी किस्त का भुगतान रूक सकता है।
उन्होंने बताया कि ई०के०वाई०सी० सत्यापन की दो प्रक्रिया हैं जिसमें प्रथम मोबाइल/कम्प्यूटर पर वजच पर आधारित सत्यापन प्रक्रिया पी॰एम॰ किसान पोर्टल पर जायें (जजचरू//चउापेंद.हवअ.पद), मालब आप्शन पर क्लिक करें, स्क्रीन पर प्रदशित कैपचा विवरण भरें, अपने कींत बंतक दनउइमत दर्ज करें, आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करने पर आपके मोबाइल पर एक 4अंक का वचज आयेगा, 04 अंक का वजच दर्ज करें, वजच सत्यापन हेतु सबमिट बटन दबाएँ, 04 अंक का वजच सबमिट करने के पश्चात 06 अंक का वजच आएगा, 06 अंक का वजच दर्ज करें, सबमिट बटन दबाने के स्क्रीन पर हम दिखाई देगा। द्वितीय बायोमैटिªक सत्यापन प्रक्रिया आपके निकटतम जनसेवा केन्द्र पर यह सुविधा उपलब्ध है जिन किसानों के मोबाइल नम्बर अधार कार्ड से लिंक नहीं है अथवा सत्यापन करते समय ओ०टी०पी० नहीं आ रहा है वह बायोमैट्रिक सत्यापन करायें। ई०के०वाई०सी०आप्शन पर क्लिक करें, बायोमैट्रिक सत्यापन हेतु फिंगर आप्शन चयन करें, पी०एम०किसान०पोर्टल पर पंजीकृत आधार संख्या दर्ज करें, स्क्रीन पर प्रदशित कैप्चा का विवरण अर्ज करें, कैप्चर फार ई०के०वाई०सी ० दबायें, पुनः आधार संख्या दजZ करें, मोबाइल नम्बर दर्ज करने के उपरान्त बायोमैटिªक मशीन पर उंगली दबायें, सफलता पूर्वक सत्यापन के बाद ई०के०वाई०सी० सक्सेसफुली सम्मिटेड का मैसेज दिखाई देगा।