इटावा

बिजली चोरी करने वालों का बिजली बिभाग का चला हंटर –

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा की रिपोर्ट

बिजली बिभाग की इतनी वडी चोरी में मिली भगत से इन्कार नही किया जा सकता..!

बिजली चोरी करने वालों का बिजली बिभाग का चला हंटर

मिले हुए कर्मचारियों पर भी हो कार्यवाही..!

इटावा यूपी: जसवन्तनगर क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों पर अब बिजली बिभाग का चला हंटर , विभाग में मचा हड़कंप ,बिना कनेक्शन के नलकूप चलाए जाने की शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारियों सहित विजिलेंस टीम को जैसे ही खबर मिली वैसे आनन-फानन में गांव मदनपुरा में जांच शुरू कर दी । पता चला है कि वहां गांव में निजी नलकूपों पर विद्युत लाइन लगीं थीं और ट्रांसफार्मर रखकर खेतों की सिंचाई बदस्तूर की जा रही थी। अधिकारियों ने पोल की विद्युत लाइनों व करीब 10 ट्रांसफार्मरों को उतरवा कर जब्त कर लिया है। और आरोपियों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में व विभागीय अधिकारियों सहित विजिलेंस टीम की छापेमारी के दौरान मदनपुर गांव में जांच की तो पाया कि करीब 10 किसानों के निजी नलकूपों पर डबल पोल लगाकर 25 केवीए के ट्रांसफार्मर लगा रखे थे। टीम की छापेमारी में नलकूप स्वामी नहीं मिले कुछ मिले भी तो कनेक्शन संबंधी अभिलेख नहीं दिखा पाए। वे सभी विद्युत लाइन खींच कर 11 केवी की लाइन से जोड़कर खेतों की सिंचाई बाकायदा करते थे। पता चला है कि इन लोगों ने निजी नलकूप कनेक्शन के लिए न तो एस्टीमेट बनवाया और न रुपये जमा किए थे। अवैध तरीके से विद्युत लाइन बनवा कर नलकूप चला रहे थे। विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर जब्त कर उपकेंद्र पर रखवा दिए गए हैं।
बिजली की इतनी बड़ी चोरी का खुलासा होना विभाग की लापरवाही या मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने विभाग के कर्मचारियों पर प्रतिमाह रिश्वतखोरी दिए जाने की बात भी सामने आई थी। इस दौरान इटावा अधिशासी अभियंता एस के मिश्रा, सैफई ए के माथुर, राहुल बाबू कटियार, एसडीओ ए के सिंह सहित विजिलेंस कन्नौज, फरुखाबाद, कानपुर, जालौन, उरई, औरैया टीम और स्थानीय पुलिस एसएसआई रमाकांत सिंह के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button