शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
बिजली चेकिंग के दौरान दो गुटों में फायरिंग एक युवक घायल
इटावा यूपी: जसवन्तनगर क्षेत्र के मदनपुरा गांव में बिजली चेकिंग के दौरान दो गुटों में हुए विवाद को लेकर फायरिंग हुई फाइरिंग से एक युवक की जांघ में लगी गोली गई।
दोपहर बाद जब विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी उसी दौरान कुछ ग्रामीण आरोप लगा रहे थे जिनके कनेक्शन हैं मगर बिल जमा नहीं है उनके भी टांसफार्मर उतारे जा रहे थे तभी ग्राम निवासी दो पक्षों में विवाद बढ़ गया और फायरिंग से एक गोली महाबीर सिंह पुत्र रामदास की जांघ में लगी जिससे वह घायल हो गया। इस सम्बंध में घायल के परिजन की ओर से थाना कोतवाली जसवंतनगर में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
घायलावस्था में अस्पताल पहुंचे युवक महावीर सिंह पुत्र रामदास का कहना था कि नामजदों ने निजी ट्यूबबेल चोरी से चलाए जाने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की और गाड़ी से टक्कर मारने के बाद गोली मार दी। जान से मार देने की धमकी भी दी है। विपक्षी के पास नाजायज हथियार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 12 बोर की गोली लगी है। हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई हैं.