सीतामढ़ी

सारण में पहली बार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएगी युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा

कुणाल किशोर प्रतिनिधि की रिपोर्ट-

सारण में पहली बार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएगी युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा
शुभ मुहूर्त में गरीब कन्याओं की युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा कराई जाएगी शादी ये संस्था पिछले 4 वर्षों से असहाय और जरूरतमंद लोगों को शाम में भोजन कराने का कार्य करती आ रही है, इसके साथ साथ जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन, मुफ्त दवा, रक्त एवं निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है।

अब ये संस्था सारण के धरती पर पहली बार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाने जा रही है..
युवा क्रान्ति रोटी बैंक छपरा द्वारा करवाए जा रहे सामूहिक विवाह आज के समय में किसी वरदान से कम नही है.. सरकार दहेज प्रथा के विरुद्ध सशक्त अभियान चला रही है बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देने वाली संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक इस साल 11 जोड़ी बेटियों का सामुहिक शुभ विवाह संपन्न कराएगी । वैवाहिक जोड़ो का चयन कर लिया गया है .
चंद्रावती पैलेस में होने वाले अभिवंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की 5 बेटियों के भव्य सामूहिक शादी का साक्षी छपरा होगा। उक्त बातें अशोक अलंकार उर्मिला कंपलेक्स में आयोजित प्रेस वार्ता द्वारा कही गई। युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने कहा एक तो छोटी सी जिदंगी उपर से गरीबी का भार, ऐसे में परिवार को दो वक्त की रोटी मिल जाए यही बहुत है, लेकिन समाज की मान मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चो का घर बसाना उन परिवारों के लिए चुनौती से कम नही है जिन्हे हर एक वक्त के खाने के बाद दूसरे वक्त का सोचना पड़ता है, और जी तोड़ मेहनत करने के बाद परिवार का गुजर बसर हो पाता है, ऐसे में अगर कोई विवाह की सोंचे भी तो कैसे ? वहीं संरक्षित नितू गुप्ता ने इस पहल को समाज की सोच में बदलाव के लिए काफी अहम बताया। उन्होंने कहा सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं है, अपितु इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं।महासचिव राखी गुप्ता के कहा किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। युवा क्रांति रोटी बैंक संस्था सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक पुण्य कार्य में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही हैं।डॉ०मनीषा सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के भले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है। इसक्रम में सदस्य अर्जुन सिंह ने पढ़े-लिखे नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान में योगदान दें।
हमें इस पहल का अनुसरण करने की जरूरत है। तभी बेटियों को बराबरी का अधिकार मिल पाएगा।इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखने हुए युवा क्रान्ति रोटी बैंक ने सामूहिक विवाह करवाने का निर्णय लिया है।मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अरुण कुमार,प्रवक्ता डॉ०मनिषा सिंह, संरक्षिका रेणु गुप्ता,जंगल प्लानेट महासचिव श्वेता महेश्वरी,सलाहकार स्मिता सोनी पांडेय,चीकू सिंह, विवेक, अजय, प्रिंस, अमरेश, आकाश, अभिषेक, अमित चाइल्ड लाइन, रवि लड्डू उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button