सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस समारोह के आयोजन हेतु स्थानीय कलाकारों का चयन 7 दिसंबर 2024 को होगा
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
सीतामढ़ी जिला के 53वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन दिनांक- 10.12.2024 एवं 11.12.2024 को निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए जिला के स्थानीय कलाकारों का चयन दिनांक-05.12.2024 समय 11:00 बजे पूर्वाहन स्थान-परिचर्चा भवन समाहरणालय सीतामढ़ी में निर्धारित था।इस संबंध में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा,श्री बिरजू दास ने बताया कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए स्थानीय कलाकारों के चयन हेतु आवेदन जमा करने की तिथि दिनांक 6–12– 24 को कार्यालय अवधि तक तथा स्थानीय कलाकारों के चयन की तिथि 7 दिसंबर 2024 को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न में परिचर्चा भवन में निर्धारित किया गया है।उक्त के आलोक में सभी कलाकारों / प्रतिभागी अपने सहभागिता हेतु आवेदन जिला सामान्य प्रशाखा, सीतामढ़ी में दिनांक-06.12.2024 के कार्यालय अवधि तक जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि
1. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों / प्रतिभागियों की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं होगी।
2. उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार्यालय द्वारा कोई विहित प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराया जायेगा। इच्छुक कलाकार / प्रतिभागी स्वयं सादे पेपर पर आवेदन उपलब्ध करायेंगे। आवेदन में विधा(किस विधा में भाग लेंगे), पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
3. कलाकारों को आने-जाने हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
4. वाद्ययंत्र कलाकार को चयन हेतु वाद्ययंत्र की व्यवस्था स्वयं करना होगा।