सीतामढ़ीरिपोर्ट

तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन –2024 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन के मद्देनजर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन –2024 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन के मद्देनजर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन –2024 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजन के मद्देनजर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज विमर्श सभा कक्ष में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

 

जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में कोषांगवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।निर्देश दिया गया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के मद्देनजर सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।वहीं उप निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को 8:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक मतदान होगा जबकि 9 दिसंबर को मतगणना होगी। 12 दिसंबर के पूर्व निर्वाचन संपन्न कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6/11/24 को अंतिम प्रकाशन के अनुसार कुल निर्वाचकों की संख्या 43000 है जबकि मूल मतदान केंद्र की संख्या 22 है ,सहायक मतदान केंद्र की संख्या 32 है।

 

 

इस तरह कुल मतदान केंद्र की संख्या 54 है। हेल्पलाइन संख्या 1950 पर कार्यरत है।बैठक में प्रशिक्षण ,मतदान सामग्री,मतपेटिका की तैयारी,मत पत्र मुद्रण, मत पत्र का रख रखाव, पेपर सील,वाहन की उपलब्धता,नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन, कम्युनिकेशन प्लान,पुलिस बल की आवश्यकता,दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रति नियुक्ति इत्यादि से संबंधित समीक्षा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button