कुणाल किशोर प्रतिनिधि सीतामढी की रिपोर्ट-
मंत्री जमा खान के काफिले को सफाई कर्मियों ने रोका और जताई नाराजगी
सीतामढी बिहार:मंत्री जमा खान के काफिले को नगरनिगम के सफाई कर्मियों ने रोक कर जताई नगर निगम के आयुक्त के प्रति नाराज़गी,नगर निगम सफाई कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू है । सफाई कर्मी लगातार हड़ताल को जारी रखते हुए , जिला मुख्यालय पर डुमरा में जोर दार प्रदर्शन किया एवं जिला के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री जमा खान के काफिले का घेराव किया और प्रभारी मंत्री को अपने 6 सूत्री मांगों के संबंध में ज्ञापन समर्पित किया। समर्पित 6 सूत्री मांग पत्र में जिला पदाधिकारी को दिए आवेदन वापस लेने से मना करने पर, सफाई कर्मी के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर , गाली गलौज, मारपीट, जान मारने की धमकी भी दी ।
अभी तक मांग को पूरा करने के दिशा में कोई भी करवाई नहीं की गई है , सफाई कर्मियों का कहना है कि , जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी दोषी एनजीओ के प्रतिनिधि बिपिन कुमार झा एवम् जिला मंत्री रामा शंकर प्रसाद सिंह पर अभिलम्ब गिरफ्तारी का आदेश देंगे ,ओर हमारी मांग को पूरा किया जाएगा ,हमलोग को उनके ऊपर न्याय का पूरा उम्मीद है।कि हम जल्द ही जांच कर न्याय मिलेगा।