अपराध

बेगूसराय में दूल्हे का बरात निकलने से पहले निकली पिता की अर्थी !

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :

निमंत्रण नहीं देने पर दूल्हे के पिता को पीट-पीटकर गोतिया ने मार डाला !

बेगूसराय चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत खांजहांपुर पंचायत के वार्ड नंबर- 7 में रविवार की रात्रि एक अधेड़ की उसके गोतिया ने आपसी रंजिश में पीट-पीटकर हत्या कर दी .घटना की खबर फैलते ही पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घटना के संबंध में बताया जाता है मृतक के पुत्र की शादी होने वाली थी. उक्त शादी समारोह को लेकर घर में काफी चहल-पहल का माहौल था. तभी आपसी रंजिश एवं भोज के लिए निमंत्रण नहीं मिलने से आक्रोशित गोतिया के साथ तू-तू मैं-मैं होने के साथ कहासुनी होने लगी. जो बाद में मारपीट में बदल गया. लोग कुछ समझ पाते. इससे पूर्व आक्रोशित गोतिया के द्वारा ईंट पत्थर से कूंचकर लगभग 60 वर्षीय अधेड़ शिवकुमार महतो की हत्या कर दी गई. जबकि मृतक की पुत्री प्रमिला देवी अपने पिता को बचाने के क्रम में जख्मी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची. तथा शव को कब्जे में लेने के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी रामनंदन महतो को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बाबत मृतक के पुत्र सुरेश कुमार महतो ने बताया उक्त घटना रामानंदन महतो के साथ सोनू कुमार, राजेश महतो, मुकेश महतो, दौलत देवी, रिंकू देवी, खुशबू देवी सहित अन्य के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है

शादी की तैयारी रह गई अधूरी :

घर में विवाह का माहौल होने के कारण भोज की तैयारी चल रही थी मटकोर कार रस्म निभाया जाना जाना था काफी चहल-पहल भरा खुशनुमा माहौल था. लोग भोज की तैयारी में जुटे थे. चुल्हा पर खाना तैयार हो रहा था. घर एवं पड़ोस की महिलाओं सहित न्योता पर आए कुटुंबजन सहित महिलाएं मटकोर की तैयारी में जूटी थी. तभी उक्त घटना से खुशनुमा माहौल तुरंत मातम में तब्दील हो गया. चारों ओर चीख व पुकार मच गई. मृतक के पुत्र विजय कुमार महतो की बारात टारा बरियारपुर जाने वाली थी. परंतु घटना के सूचना मिलते ही टारा बरियारपुर में भी चल रही शादी की तैयारी पर ब्रेक लग गया तथा लोग खांजहांपुर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के लिए पहुंचने लगे. इस प्रकार पुत्र की बारात निकलने से पूर्व पिता की अर्थी की तैयारी प्रारंभ हो गई. गमगीन माहौल के बीच लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए थे. वहीं थाना पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया

10 साल पूर्व मृतक के पुत्री की शादी के समय आरोपियों ने घर में लगा दी थी आग:

घटना से आहत मृतक के पुत्र सुरेश महतो ने बताया 10 साल पूर्व बहन की शादी समारोह के दौरान भी आरोपियों ने घर में आग लगा दी थी. जिसके फलस्वरूप दोनों फरीक के दरम्यान पूर्व से रंजिश कायम थी. हालांकि इधर दोनों फरीक के बीच मेल मिलाप हो गया था. परंतु आरोपियों के मन में अब भी बदले की भावना कायम थी. जिसके फलस्वरूप इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों की मानें तो उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया. तथा ग्रामीणों के द्वारा आरोपियों के घर मकान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जबकि सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के उपरांत फरार हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया मुख्य आरोपी रामनंदन महतो की गिरफ्तारी हो गई है. घटना के बाबत आरोपी से पूछताछ चल रही है. तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button