
जिला कारागार में बन्दियों के लिए इलैक्ट्रीशियन एवं सिलाई का प्रशिक्षण के लिए जिलाधिकारी श्रुति सिंह एवं श्री जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
इटावा यूपी: वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार इटावा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कारागार के बन्दियों का इलैक्ट्रीशियन एवं सिलाई के प्रशिक्षण का जिलाधिकारी श्रुति सिंह एवं श्री जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में बन्दियों को कौशल विकास हेतु प्रेरणा दी गयी, जिससे कारागार में रह कर आत्मनिर्भर बन सके व कारागार से रिहा होने के बाद स्वयं रोजगार कर सके तथा समाज की मुख्य धारा में एक अच्छे नागरिक की तरह भूमिका अदा करें। इस कार्यक्रम में डा० राम धनी, वरिष्ठ अधीक्षक ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया तथा बन्दियों को बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण प्राप्त करके आपको अपना जीवन निर्वाह करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर हेमलता यादव, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षक हरिशंकर एवं अभिषेक, आई० टी० आई० उपस्थित रहे । कारागार के 3० बन्दियों को प्रशिक्षण देना प्रारम्भ किया गया। यह प्रशिक्षण ०2 सप्ताह तक चलेगा। इस अवसर पर राम कुबेर सिंह, उप जेलर एवं प्रणय सिंह उप जेलर आदि उपस्थित थे ।