पूणे

संत ज्ञानेश्वर महाराज की 725 वीं संजीवन समाधि के अवसर पर पुणे इंटरनेशनल स्कूल विद्यानगर में एडवोकेट रेणुका चलवादी की ओर से गजर कीर्तन का आयोजन

संत ज्ञानेश्वर महाराज की 725 वीं संजीवन समाधि के अवसर पर पुणे इंटरनेशनल स्कूल विद्यानगर में एडवोकेट रेणुका चलवादी की ओर से गजर कीर्तन का आयोजन

रेणुका चलवादी ने अतिथियों, वारकरी, गायकों, संगीतकारों को किया सम्मानित

पुणे : संत ज्ञानेश्वर महाराज की 725 वीं संजीवन समाधि के अवसर पर पुणे इंटरनेशनल स्कूल विद्यानगर में एडवोकेट रेणुका चलवादी की ओर से गजर कीर्तन का आयोजन किया गया था। जिसमें सम्मानित अतिथियों, वारकरी, गायकों, संगीतकारों को सम्मानित किया गया। नगरसेविका रेखाताई टिंगरे, चंद्रकांत टिंगरे, पुणे शहर एनसीपी उपाध्यक्ष राजेंद्र खांदवे, प्रदीप देशमुख, सामाजिक कार्यकर्ता बंटी मस्के, नगरसेवक भगवान जाधव, विकास टिंगरे, जितेंद्र कराळेकर, चंद्रकांत जंजिरे, शामाताई जाधव, अश्विनी परेरा, विनोद पवार, राहुल जाधव कीर्तन का लाभ प्रकाश बिराजदार, संदीप पूरकर व अन्य सहित हजारों श्रद्धालुओं ने कीर्तन का आनंद लिया।
सभी मान्यवरों का महात्मा फुले पगडी ,शाल श्रीफल नारियल, विठ्ठल रखुमाई की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

बळवंत महाराज पांचाळ, तुकाराम महाराज,पांचाळ गायनाचार्या ,उद्धव शिंदे महाराज, ओंकार जगताप महाराज,
हभप अशोकराव खांदवे, प्रकाश खांदवे, गोविंद खांदवे, वामनराव दौडकर ने कीर्तन का साथ दिया , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आकाश चलवादी, हौसराम आल्हाट, विजय गायकवाड़, अहंमद नूरसे, नितिन थोरात आदि लोगों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button