रीवा

जनपद पंचायत हनुमना में नियंत्रण कक्ष स्थापित

जनपद पंचायत हनुमना में नियंत्रण कक्ष स्थापित

रीवा एमपी: रिटर्निंग आफीसर (पंचायत) ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन को सूचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जनपद पंचायत हनुमना में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नारायणदास सोनकर को बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9200319098 है। उन्होंने बताया कि रिटर्निंग आफीसर का मोबाइल नंबर 6266755475 तथा एआरओ का मोबाइल नंबर 8719974873 है।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष में पूर्वान्ह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सहायक-ग्रेड 3 अर्जुन सिंह एवं सचिव भूपेन्द्र सिंह की डियूटी लगायी गयी है। इनका मोबाइल नंबर 9340180299 तथा 7240907494 है। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे से सुबह 2 बजे तक सहायक ग्रेड-3 ददन सिंह एवं सचिव काशी प्रसाद तिवारी की डियूटी लगायी है। इनका मोबाइल नंबर 8120286010 तथा 8817923049 है। उन्होंने बताया कि सुबह 2 बजे से 10 बजे रात्रि तक सहायक ग्रेड-3 दयाशंकर तिवारी तथा सचिव रामलल्लू सिंह की डियूटी लगायी है। इनका मोबाइल नंबर 7489651411 तथा 8718960677 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button