
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-
कई वर्षो से विभिन्न विभागों में एक ही पटल पर तैनात कर्मचारियों के पटल बदले जाने के निर्देश
इटावा यूपी: अधिकारी अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन करें , विद्युत विभाग अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाये,कई वर्षो से एक ही पटल पर तैनात कर्मचारियों के पटल बदले जायें ,जन आयोग्य योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूचना मांगे जाने, गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों की जाच कराये जाने, राशन वितरण की जांच कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश मा. मंत्री द्वय मा. राज्य मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिल उ.प्र. संजय सिंह गंगवार, मा.राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश गुलाब देवी ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मे दिये। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्रों को मिलें, जो विकास चल रहे हैं वह कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखे जिससे जनता की समस्या का त्वरित निदान हो सके। जनपद में जो विकास कार्य किये जाये जन प्रतिनिधियों के संज्ञान में लाकर कार्य कराये जायें
उन्होने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिली भगत से जनता से अवैध वसूली की जा रही है इस प्रकार की शिकायतें संज्ञान में आ रही है, कुलश्रेष्ठ बाबू जो कई वर्षों से एक ही पटल तैनात है उसकी बहुत शिकायतें मिल रही है, कमेटी बनाकर गोपनीय जांच करायी जाये। जनपद में विद्युत आपूर्ति की जानकारी करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति में सुधार लाया जाये। उन्होंने जन आयोग्य योजनान्तर्गत बनाये गये गोल्डन कार्ड के कितने लाभार्थियों द्वारा लाभ लिया गया,की सूचना मांगेे जाने के निर्देश दिये।
मा.मंत्री जी ने समीक्षा बैठक में गौ आश्रय स्थलों में 11369 गौवंश संरक्षित पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी जांच करायी जाये कि वास्तव में कितने गौवंश गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित है। उन्होने कहा कि पात्र ग्रहस्थ, अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों के जिन लाभार्थियों को अंगूठा लगवाकर राशन दिया जा रहा है उसकी जाचं करायी जाये।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी अवनीय राय ने मा.मंत्री जी को आस्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो प्वांइट बताये गये है उनका अक्षरसः पालन कराया जायेगा ,जो समस्यायें बतायी गयी उनका सन्तोषजनक निस्तारण कराया जायेगां
इस अवसर पर सांसद इटावा डा. राम शंकर कठेरिया,विधायक सदर सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी अवनीय राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुलकान्त शुक्ला , जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रवीन टिंगल सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।