इटावा

मंत्री जी.ने गरीब कल्याण जनसभा में लोगों को किया सम्बोधित,

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-

मंत्री जी.ने गरीब कल्याण जनसभा में लोगों को किया सम्बोधित,

जनहित की योजनायें जन-जन तक पहुॅचने से आम आदमी के जीवन में खुशहाली आयी- मा. मंत्री

अपराध और हिंसा के खिलाफ जीरो टालरेन्स के तहत कड़ी कार्यवाही की जा रही है- मंत्री

इटावा यूपी: मा. राज्य मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिल उ.प्र. संजय सिंह गंगवार ने नुमाइस पण्डाल में आयोजित लोक कलयाण जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने गांवों, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं तथा समाज के सभी वर्गा के जीवन स्तर को उठाने के लिये योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शुद्ध पेयजल, सामुदायिक शौचालय, जनधन खाते तथा किसान सम्मान निधि पेंशन उनके निजी खाते में शत् प्रतिशत धनराशि प्राप्त हो रही है।
उन्होने कहा कि सरकार ने़ महिलाओं को उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है उज्जवला कनेक्शन धारकों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह गरीबों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये 5 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है जिसके माध्यम से गरीब व्यक्ति भी किसी भी निजी अस्पताल में निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकता है। उन्होने युवाओं के रोजगार की चर्चा करते हुये कहा कि सरकार कौशल विकास मिशन के माध्यम से नौजवानों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर स्टार्टअप योजना के अन्तर्गत बैंक ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार सृजन कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को दैवीय आपदा में होने वाले नुकसानों से सुरक्षा प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को पुनर्स्थापित करते हुये विकास किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि सरकार की नीति अपराध और हिंसा के विरूद्ध जीरो टालरेन्स की है, किसी भी अपराधी और हिंसा में लिप्त व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित की योजनायें जन-जन तक पहुॅचने से आम आदमी के जीवन स्तर में बदलाव आया है।
मा.राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश गुलाब देवी ने लोक कल्याण जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन सभा में महिलाओं की उपस्थिति देखकर लगता है कि महिलाओं में बहुत जाग्रति आयी है। जिस प्रकार आप लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाते है उसी प्रकार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी भी देश के हर एक नागरिक की जरूरतों को ख्याल रख रहे हैं। सरकार द्वारा घर घर शौचालय बनवाये गये ताकि महिलाओं को खुले मे शौंच क्रिया जाने से मुक्ति मिल सके। गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था की गयी इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को विधवा,विकलांग, दिब्यांग , वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है वहीं किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत किसानों को लाभ मिला रहा है। लोक कल्याण जन सभा में विभिन्न योजनाओं के 100 लाभार्थियों को प्रशंसित पत्र, स्वीकृति पत्र, शौचायल की चाबी, स्थानान्तरण पत्र,प्रधानमंत्री रोजगार योजना अन्तर्गत चैक, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित माटीकला बोर्ड के अन्तर्गत लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक, प्रमाण पत्र,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत स्वीकृति, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.कुश चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

नुमाइस पण्डाल में विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी के सुन्दर आकर्षक स्टाल लगाये गये मा. सभी स्टालों पर जाकर निरीक्षण किया और संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की और लगाये गये सुन्दर आकर्षक स्टालों का अवलोकन करते हुए प्रशंसा की।

इसके अलावा जनसभा को विधायक सरिता भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत,महामंत्री प्रशान्तराव चौबे, शिवाकान्त, सत्येन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक भाजपा सावित्री कठेरिया,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक कपिलदेव सहित अन्य संबंधित अध्िाकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button